/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/24/2474862168640204942701802034144503634576912n-75.jpg)
उर्फी जावेद की वायरल हो रही तस्वीर, ये है वजह( Photo Credit : @urf7i Instagram)
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड अवतार को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उनकी बैकलेस तस्वीरें सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती हैं. कुछ यूज़र उनकी तस्वीरों को इस कदर पसंद करते हैं कि उनकी तस्वीरें वायरल हो जाती हैं या फिर कुछ ऐसे यूज़र भी हैं, जो उनकी इन तस्वीर पर नेगेटिव कमेंट करते हैं. उनका मानना है कि उर्फी को इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर नहीं डालनी चाहिए. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट किया है, जो उनकी बोल्ड तस्वीर की वजह से वायरल नहीं हुआ है बल्कि पोस्ट के कैप्शन की वजह से चर्चा में है. दरअसल, उर्फी ने पोस्ट के कैप्शन में बताया है कि उन्हें खुद उनके कपड़ों की सिलाई करनी पड़ रही है.
दरअसल, उर्फी ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें उर्फी लाल रंग की ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे डिजाइनर ने मुझे आखिरी समय पर धोखा दे दिया है. फिल्मफेयर के लिए मैं अपनी खुद की ड्रेस सिलने में व्यस्त हूं. देखते हैं कि क्या निकलकर आता है.'
आपको बता दें कि उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. हालांकि, उर्फी शो में केवल एक हफ्ता ही रह पाई थी. लेकिन इस दौरान वो अपनी ड्रेसिंग स्टाइल के चलते चर्चा में थी. इस दौरान उनका पॉलीथिन ड्रेस सुर्खियों में रहा था. लोग उनकी क्रिएटिविटी के कायल हो गए थे. उन्हें इस दौरान खूब तारीफें मिली थी. जिसके बाद अब लोगों की निगाहें उर्फी जावेद की फिल्म फेयर की ड्रेस पर है. क्योंकि वो हमेशा अपनी यूनीक ड्रेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में उनकी फिल्म फेयर की ड्रेस देखने लायक होगी, जिसे वो अब खुद डिजाइन और स्टिच कर रही हैं.
गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा किया था. उर्फी ने बताया कि उन पर बोल्ड सीन्स देने के लिए दबाव डाला जाता है. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया, वो एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी. इस दौरान वेब सीरीज में फीमेल प्रोड्यूसर ने उन्हें बोल्ड सीन्स करने के लिए फोर्स किया था. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्होंने को-स्टार को उर्फी की सहमति के बिना उनकी बॉडी को टच करने के लिए कहा था.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि शूट के दौरान उन्हें सिर्फ ब्रा में रहने के लिए कहा गया, लेकिन जब उर्फी ने इस बात का विरोध किया तो कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से उन्हें 40 लाख रुपये का फाइन लगाने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि उनके पास इतनी ज्यादा रकम नहीं थी. वे बिल्कुल भी कंफर्टेबल फील नहीं कर रही थीं. वे सिर्फ ब्रा में थीं और उन्हें न चाहते हुए भी ये शूट कराना पड़ा. इस सीन के बाद वे डिप्रेशन में चली गई थी. जिसके बाद वो अगले दिन शूट पर भी नहीं गई थी. उनके मन में सुसाइड करने के ख्याल आने लगे थे.
Source : News Nation Bureau