/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/31/backstreet-boys-performed-at-anant-ambani-pre-wedding-11.jpg)
Backstreet Boys performed at Anant ambani pre wedding( Photo Credit : file photo)
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक अंबानी परिवार इन दिनों अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी से पहले के समारोहों के लिए रोम, इटली में है, जहां वे एक क्रूज पर शानदार पार्टी कर रहे हैं. इस पार्टी में दुनिया के सबसे शानदार सिंगर से लेकर एक्टर तक शामिल होने वाले है. वर्ल्ड के सबसे फेमस पाप सिंगर्स को भी अंबानी की शादी में चार चांद लगाते देखा गया. हाल ही में वर्ल्ड फेमस पॉप बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज़ ने एक भव्य क्रूज पर परफॉर्म किया.
बैंड बैकस्ट्रीट बॉयज़ ने क्रूज पर परफॉर्म किया
अनंत अंबानी की शादी इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित शादियों में से एक है जो जुलाई के महीने में होने जा रही है लेकिन उससे पहले अंबानी परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग के लिए इटली के रोम शहर में है जहां वो एक आलीशान होटल में ठहरे हुए हैं. शिप पर क्रूज पार्टी चल रही है हाल ही में एक पार्टी में विश्व प्रसिद्ध पॉप सिंगर बैकस्ट्रीट बॉय ने परफॉर्म किया था. इससे पहले अंबानी ने गुजरात के जामनगर में पहली प्री-वेडिंग आयोजित की थी, जहां रिहाना ने परफॉर्म किया था.
रिहाना
पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए पॉप सनसनी रिहाना गुजरात के जामनगर पहुंचीं और पार्टी में परफॉर्म किया, यह उनका भारत में पहला परफॉर्मेंस था, अंबानी परिवार के सदस्यों और बॉलीवुड हस्तियों के साथ उनके कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
बेयॉन्से
बेयोंसे ईशा अंबानी के विवाह-पूर्व समारोह में भी शामिल हुईं, इस समारोह में उन्होंने नई दिल्ली स्थित ब्रांड खोसला जानी द्वारा डिजाइन की गई लाल रेशमी ऑर्गेना ड्रेस पहनी थी, उनके प्रदर्शन पर कथित तौर पर लगभग 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर का खर्च आया था.
कोल्डप्ले
स्विटजरलैंड में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री-वेडिंग पार्टी में कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन ने शोभा बढ़ाई और परफॉर्म करके माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया. उन्होंने शादी में 'स्काई फुल ऑफ स्टार्स' और 'क्लॉक्स' जैसे हिट गाने गाए. उनके साथ द चेनस्मोकर्स ने भी अपना गाना 'समथिंग जस्ट लाइक दिस' गाया.
मरून 5
मरून 5 के सिंगर एडम लेविन ने 2019 में मुंबई में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के मंगल पर्व समारोह में प्रदर्शन किया था, उन्होंने समारोह में अपना लोकप्रिय ट्रैक 'गर्ल्स लाइक यू' भी पेश किया था.
Source : News Nation Bureau