होली पर मनोरंजन का डबल धमाका, रिलीज हुईं ये फिल्में और सीरीज

होली (Holi 2022) के दिन बच्चे हों या बुजुर्ग सभी दिन में रंग और गुलाल के साथ खेलते हैं और शाम में परिवार संग घर में बने पकवानों का मजा उठाते हैं. ऐसे में आप फैमली के साथ अपनी शाम होली पर रिलीज हुईं फिल्मों और सीरीज को देखकर बिता सकते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
jalsa

होली पर मनोरंजन का डबल धमाका, रिलीज हुईं ये फिल्में और सीरीज( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)

देश में आज होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है और इस खास मौके पर सिनेमाघरों और ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज हुई हैं. ये फिल्में और सीरीज आप अपने परिवार संग देखकर अपनी होली के मजे को दोगना कर सकते हैं. रंगों के त्योहार होली (Festival of Colours) के दिन बच्चे हों या बुजुर्ग सभी दिन में रंग और गुलाल के साथ खेलते हैं और शाम में परिवार संग घर में बने पकवानों का मजा उठाते हैं. ऐसे में आप फैमली के साथ अपनी शाम होली पर रिलीज हुईं फिल्मों और सीरीज को देखकर बिता सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आज हुईं हैं रिलीज.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Holi Songs 2022: होली पर इन जबरदस्त गानों पर थिरकने को हो जाएं तैयार

जलसा (Jalsa)

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म जलसा का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था. फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह नजर आएंगी. फिल्म होली के दिन 18 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई है. सोशल ड्रामा और थ्रिलर फिल्म जलसा (Jalsa) में दो क्लास के बीच की खाई को दिखाई जाएगी. फिल्म में विद्या बालन पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी

बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) भी आज यानी 18 मार्च पर रिलीज हो रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज 
किया जा रहा है. फिल्म में अक्षय कुमार गैंगस्टर के रोल में हैं और कृति सेनन गैंगस्टर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाती नजर आएंगी. फिल्म के गाने दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी लीड किरदारों में दिखाई देंगे.

ब्लडी ब्रदर्स

जीशान अय्यूब और जयदीप अहलावत की सीरीज 'ब्लडी ब्रदर्स' 18 मार्च को होली के दिन रिलीज हो गई है. सीरीज को जी 5 पर रिलीज किया गया है जिसमें भाइयों के एक्सीडेंट की कहानी दिखाई दी जाएगी. सीरीज में काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे.

Bachchhan Paandey jalsa Bachchan Pandey Holi 2022 Bachchhan Paandey online
      
Advertisment