'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का पोस्टर
हर नए किरदार के साथ नए लुक में नजर आने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी जल्द ही फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में कांट्रेक्ट किलर की भूमिका निभाने वाले है। इस इस फिल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। आज फिल्म का टीजर भी जारी हो गया है।
नवाज ने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का टीजर फेसबुक लाइव के दौरान जारी किया। 1.19 सेकेंड के इस टीजर में नवाजुद्दीन का इंटेंस लुक देखने को मिल रहा है। फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि नवाज इस फिल्म में एक शूटर की भूमिका में हैं।
इसे भी पढ़ें: सलमान खान की 'दबंग 3' के निर्देशक का हुआ खुलासा , 'वांटेड' में भी कर चुके है काम
फिल्म का एक डॉयलॉग है,'बाबूमोशाय यमराज के लिए आउटसोर्सिंग का काम करते हैं। इसके बदले में बाबूमोशाय को पैसे मिलते हैं।' टीजर को देखकर पता चलता है कि ये एक एक्शन और ड्रा्मे से भरपूर फिल्म है।
इस किरदार को निभाने के लिए नवाज ने असल जिंदगी में बहुत मेहनत की है। नवाज ने बंदूक चलाने की खास ट्रेनिंग ली। साथ ही जेम्स बॉंड की कई फिल्मों को देखकर बंदूक चलाने का स्टाइल सीखा। फिल्म में नवाज के साथ दिव्या दत्ता और बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बेग भी हैं।
इसे भी पढ़ें: शाहरुख खान का फूड एप वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
इस साल नवाज कई अलग-अलग अवतार में देखेंगे। बाबूमोशाय बंदूकबाज, मुन्ना माइकल, मंटो और मॉम, इन चारों ही फिल्मों में नवाज दमदार रोल में नजर आने वाले हैं।
Source : News Nation Bureau