फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' में मॉडल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली बंगाली अदाकारा बिदिता बाग ने अपने को-स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रंगभेद पर दिए बयान का समर्थन किया। बिदिता ने कहा कलाकार का केवल रंग देखना 'छलावा' है।
उन्होंने कहा,' मुझे लगता हैं कि एक कलाकार का केवल रंग देखना छलावा है। जो लोग कलर-ब्लाइंड है उन्हें कभी नवाज के अभिनय और इंसानी कौशलता कभी नहीं दिखेगी।'
बिदिता ने 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' का समर्थन करते हुए कहा,' नवाज कभी किसी किरदार को ब्लैक-व्हाइट समझकर नहीं निभाया। उन्होंने मुझे निर्देशक के विजन के हिसाब से किरदार की खाल में जाने का गुण सिखाया।'
You taught me to be a chameleon, Nawaz Babu. The only skin we need as artists is camouflage. Those who are colour blind will never see it. https://t.co/ZsHK90SqJX
— Bidita Bandookbaaz (@biditabag) July 19, 2017
इस महीने की शुरूआत में नवाजुद्दीन कास्टिंग डायरेक्टर संजय चौहान की काले रंग होने पर किए गए बयान की आलोचना की थी। खबरों के मुताबिक संजय ने कहा था,' नवाजुद्दीन के साथ किसी गोरे और हैंडसम कलाकार को लेना ठीक नहीं होगा।'
इसे भी पढ़ें: गुलाम एक्ट्रेस नीति टेलर को इस वजह से मेकर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता
नवाजुद्दीन ने संजय की इस बात का करारा जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा था, 'मुझे यह एहसास दिलाने के लिए शुक्रिया कि मैं किसी गोरे और हैंडसम के साथ काम नहीं कर सकता, क्योंकि मैं काला हूं और मैं दिखने में भी अच्छा नहीं। लेकिन मैंने कभी उन चीजों पर खास ध्यान ही नहीं किया।'
बिदिता ने इस बात का जवाब देते हुए कहा, 'ये अच्छी बात है कि मुझे किसी गोरे और हैंडसम कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। मैं उसके साथ काम कर रही हूं जो निष्पक्ष और प्यारा सोच रखता है और मैं उसकी वैल्यू करती हूं।'
उन्होंने कहा कि नवाजुद्दीन के साथ काम करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। वो उन बेस्ट एक्टर में से एक हैं, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला।
इसे भी पढ़ें:
A post shared by Nawazuddin Siddiqui (@nawazuddin._siddiqui) on Jun 9, 2017 at 12:05am PDT
नीना गुप्ता ने सोशल मीडिया पर मांगा काम, बेटी मसाबा की भावुक पोस्ट से प्रेरित हुई प्रियंका चोपड़ा!
Source : News Nation Bureau