Advertisment

इरफान खान के जन्मदिन पर बेटे बाबिल ने शेयर किया Video, लिखा इमोशनल पोस्ट

इरफान (Irrfan Khan) के जन्मदिन के खास मौके पर उनके बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए याद किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
irrfan khan

इरफान खान के जन्मदिन पर बड़े बेटे बाबिल खान ने शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @babil.i.k instagram)

Advertisment

Irrfan Khan Birthday: बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) का आज 7 जनवरी को जन्मदिन है. इरफान भले ही इस दुनिया को अलविदा कह कर जा चुके हैं मगर उनके दमदार अभिनय के लिए सदियों तक उन्हें याद रखा जाएगा. इरफान खान (Irrfan Khan) की अदाकारी ने करोड़ों का दिल जीता और आज भी वे लोगों के दिलों में राज करते हैं. इरफान के जन्मदिन के खास मौके पर उनके बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए याद किया है.

यह भी पढ़ें: दुबई में उर्वशी रौतेला ने पहना था 32 लाख का गाउन, 15 मिनट की एपीयरेंस के लिए थे इतने करोड़ रुपये

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

बाबिल खान (Babil Khan) ने इरफान खान का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'आपने कभी भी अपने आपने कभी विवाह और जन्मदिन समारोह से जुड़ाव महसूस नहीं किया. शायद, इसीलिए मैं किसी के जन्मदिन को याद नहीं करता क्योंकि आपने कभी मेरा जन्मदिन याद नहीं किया और न ही कभी मुझे आपका याद करने के लिए प्रोत्साहित किया. यह हमारे लिए सामान्य था, हम हर रोज मनाते थे. इस अवसर पर, मम्मा को हम दोनों को याद दिलाना पड़ता था. लेकिन इस बार अगर मैंने कोशिश की तो भी मैं आपको भूल नहीं सकता. आज आपका जन्मदिन है. ध्यान दें कि उन्होंने यह नहीं कहा कि वे मुझे याद करते हैं.' 

यह भी पढ़ें : जानिए किसने खरीदे 230 करोड़ में सलमान खान की फिल्‍म 'राधे' के राइट्स

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

इस वीडियो में इरफान खान अपनी पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) और छोटे बेटे अयान के साथ नजर आ रहे हैं. वीडियो में इरफान अपने बड़े बेटे से वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसे याद कर रहे हैं ये कहने की कोशिश करते हैं. इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं. 7 जनवरी 1967 को राजस्थान में जन्मे इरफान खान (Irrfan Khan) ने 29 अप्रैल 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. इस साल 2021 में इरफान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी आखिरी फिल्म  'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpians) में दिखाई देंगे. इरफान की इस फिल्म का साल प्रीमियर 2017 में स्विट्जरलैंड में लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में किया गया था.

Source : News Nation Bureau

Babil Khan Irrfan Khan Irrfan khan film Irrfan Khan Birthday
Advertisment
Advertisment
Advertisment