Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए बेटे बाबिल खान, लिखा इमोशनल पोस्ट

इरफान खान (Irrfan Khan) के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने बाबा को याद करते हुए खूबसूरत पोस्ट लिखा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
irfaan khan son

Irrfan Khan की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए बेटे बाबिल खान( Photo Credit : फोटो- @babil.i.k Instagram)

29 अप्रैल 2020 बॉलीवुड के लिए मनहूस दिन साबित हुआ था. इस दिन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी. इरफान के निधन को आज 2 साल पूरे हो गए हैं. इरफान अपने पीछे कला जगत के लिए बहुत कुछ छोड़ गए हैं जिससे पीढ़ियों तक लोग प्रेरित हो सकते हैं. इरफान के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने सोशल मीडिया पर अपने बाबा को याद करते हुए खूबसूरत पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट के साथ बाबिल ने इरफान खान की एक अनदेखी तस्वीर भी शेयर की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर ऐसे फैंस को बेवकूफ बनाते हैं सेलेब्स, अक्षय कुमार ने खोली पोल

बाबिल खान (Babil Khan) ने पिता को याद करते हुए लिखा, 'प्रिय बाबा, जब हम नॉर्वे में लाइट डांस देखने के लिए गए थे तब आपने जो परफ्यूम लगाया था मैं उसे याद करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं आज भी अच्छी तरह आपकी खुशबू महसूस कर रहा हूं लेकिन उसका मैटरियालिज्म याद नहीं. मैं अपनी उंगलियों पर उस सनसनी को याद करता हूं जब आप मेरी हथेलियां सहलाते हुए मेरा भविष्य बताते थे लेकिन मेरी नाक पर आपका पिंच भूलने से डर लगता है. मैंने विनती की है कि मेरी देह ये सब ना भूले क्योंकि मेरी आत्मा इसके लिए तैयार नहीं है. मैं आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं हूं और मैं इन विचारों के साथ ठीक हूं संभव है कि कभी नहीं रहूं, हम कभी लॉजिक नहीं मानते थे.'publive-image

बाबिल खान (Babil Khan) आने वाले समय में फिल्म 'Qala' में नजर आएंगे. इस फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी. इरफान खान (Irrfan Khan) आखिरी बार फिल्म अंग्रेजी मीडियम में नजर आए थे.

Irrfan Khan Babil Khan Movie Babil Khan Babil Khan Debut Irrfan Khan Babil Khan
      
Advertisment