OMG! नच बलिए के मंच पर सोनाक्षी सिन्हा को ये क्या बोल गए योग गुरु बाबा रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव एक मंच पर योग सिखाते हुए नजर आये। उन्होंने योग मंच नहीं बल्कि डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में योग सिखाते हुए नजर आये।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
OMG! नच बलिए के मंच पर सोनाक्षी सिन्हा को ये क्या बोल गए योग गुरु बाबा रामदेव

नच बलिए 8 (फाइल फोटो)

योग गुरु बाबा रामदेव एक मंच पर योग सिखाते हुए नजर आये। वे किसी योग मंच पर नहीं बल्कि डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में योग सिखाते हुए नजर आये।

Advertisment

पतंजलि ब्रांड द्वारा प्रायोजित 'नच बलिए 8' के सेट पर रामदेव मंगलवार को जेड प्लस सुरक्षा के लेकर सेट पर पहुंचे।

रामदेव ने शो के जज सोनाक्षी सिन्हा, मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस और फिल्म निर्माता मोहित सूरी को कपालभाती सिखाई इसी बीच बाबा रामदेव ने स्टेज पर गलती से सोनाक्षी सिन्हा को 'मीनाक्षी' कह दिया। 

नच बलिए में शो की जज बनी सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा की।

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार,प्रियंका चोपड़ा सहित तमाम सितारों ने रीमा लागू के निधन पर जताया शोक

उनकी इस गलती पर सभी हंसने लगे तो बाबा रामदेव ने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए सोनाक्षी से माफी मांग ली। उन्होंने शो के जज के साथ कंटेस्टेंट्स को भी योग सिखाया।

नच बलिए के मंच पर योगगुरु की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कमांडो और खोजी कुत्तों की व्यस्वस्था की गयी थी।

रामदेव इससे पहले 'द कपिल शर्मा' शो में नजर आ चुके है। उन्होंने मजाकिया किस्से सुनाकर सबको खूब हंसाया था और सेट पर योग भी किया था।

 (IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) 

Source : News Nation Bureau

nach baliye Sonakshi Sinha Ramdev Baba
      
Advertisment