Advertisment

'बाहुबली द गेम' : भारत में 10वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप बना, 10 लाख बार हुआ डाउनलोड

गेम अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में मात्र 24 एमबी के छोटे साइज में ही उपलब्ध है या फिर यह प्लेयर के फोन के ऊपर निर्भर करता है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बाहुबली द गेम' : भारत में 10वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप बना, 10 लाख बार हुआ डाउनलोड

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन

Advertisment

बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का परचम लहराने वाली डायरेक्टर एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली' से प्रेरित 'बाहुबली द गेम' को 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के रिलीज होने के बाद से 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। 

कई खिलाड़ियों वाले इस रणनीतिक गेम को बेंगलुरु स्थित मूनफ्रॉग लैब ने फिल्म 'बाहुबली' की ग्राफिक कंपनी आर्का मीडिया वर्क्‍स और ग्राफिक इंडिया की सहायता से तैयार किया है।

यह गेम सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम बन गया है और भारत में 10वां सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला एप है।

और पढ़ें: Justin Bieber Concert LIVE: जस्टिन बीबर ने स्टेज पर आते ही किया धमाल, श्रीदेवी, आलिया भट्ट, अरबाज भी पहुुंचे

गेम अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में मात्र 24 एमबी के छोटे साइज में ही उपलब्ध है या फिर यह प्लेयर के फोन के ऊपर निर्भर करता है।

फिल्म 'बाहुबली' में काम करने वाले और 'फार्मविले' गेम के निर्माता मार्क स्केग्स और आदित्य चारी ने भी इस गेम के निर्माण में योगदान दिया है।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

anuskha shetty ss rajamouli Prabhas Baahubali2
Advertisment
Advertisment
Advertisment