'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के पहले गाने 'साहोरे बाहुबली' के प्रोमो ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाई धूम '

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का पहला 'साहोरे बाहुबली' गाने का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। रिलीज किया गया गाना सिर्फ 30 सेकेंड का है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बाहुबली: द कन्क्लूजन' के पहले गाने 'साहोरे बाहुबली' के प्रोमो ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर मचाई धूम '

प्रभाष (यूट्यूब)

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का पहला 'साहोरे बाहुबली' गाने का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। रिलीज किया गया गाना सिर्फ 30 सेकेंड का है। इस शानदार वीडियो में प्रभास घुड़सवारी करते हुए और तीर चलाते हुए नजर आ रहे है। 

Advertisment

वीडियो में दिखाए गए दृश्यों से पता लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी धमाकेदार और शानदार होगी। गाने का प्रोमो रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया।

इस वीडियो को एक दिन में 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है। 'साहोरे बाहुबली' गाने में गायक दलेर मेहंदी ने अपनी दमदार आवाज दी है।

एमएम करीम ने इस गाने को म्यूजिक दिया है। इस गाने का हिंदी वर्जन 'जियो रे' बाहुबली है। वहीं तेलुगू वर्जन में गाने का नाम 'साहोरे बाहुबली' है।

आपको बता दे कि फिल्म बाहुबली द बिगनिंग एक शानदार प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माता ने दावा किया है कि 27 अप्रैल की रात मुंबई में आयोजित होने वाला यह भव्य प्रीमियर अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर को टक्कर देते हुए नजर आएगा।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा!

इस भव्य आयोजन में पूरे फिल्म जगत के आने की संभावना है।

यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ ये भी खुलासा होगा कि 'आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज के नौ साल पुराने बयान पर फिल्म कि रिलीज खतरे में पड़ गई थी। हालांकि सत्यराज ने एक वीडियो में अपने दिए हुए बयान पर खेद जताते हुए कन्नड़ संगठनों से माफी मांगी थी।

'कटप्पा' के माफी मांगने के बाद अपना विरोध खत्म कर दिया। अब यह फिल्म कर्नाटक में भी रिलीज होगी।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' का मुंबई में होगा भव्य प्रीमियर, हो रही है तैयारी

Source : News Nation Bureau

Saahore Baahubali baahubali: the conclusion SS Rajamouli Prabhas Daler Mehendi Telgu Jiyo Re Bahubali
      
Advertisment