/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/27/49-baahubali.jpg)
मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का एक और नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। कल बाहुबली फिल्म की रिलीज के साथ सबसे बड़े राज़ का खुलासा होगा कि आखिर कट्टपा ने बाहुबली को क्या मारा? बाहुबली फैंस का उत्साह दोगुना करने में फिल्म मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
अभी हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया जिसमे अनुष्का शेट्टी देवसेना के रूप में है और प्रभाष अमरेंद्र बाहुबली के रूप में दिखाई दे रहे हैं। 'बाहुबली 2' के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह पोस्टर्स जारी किया गया था।
सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी किया गया है।
AND HERE WE ARE LESS THAN 24 HOURS AWAY TO KNOW WHY KATTAPPA KILLED BAAHUBALI!! WHHHHYYYYYY #WKKB#baahubali2pic.twitter.com/HdirKqanAA
— S.S.Karthikeya (@ssk1122) April 26, 2017
2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है।एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
और पढ़ें: सलमान खान ने अपने तीन बॉडीगार्ड्स को नौकरी से निकाला, निजी जानकारियां करते थे लीक
बाहुबली 2 फिल्म को 6,5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा।
इतना ही नहीं बल्कि ये फिल्म आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होगी। फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली का कहना है कि यह फॉर्मेट फिल्म के स्तर और महत्ता को और बढ़ाएगी।
बाहुबली 2 कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होने एक हफ्ते का शो हाउसफुल हो गया है। ऐसे में खबरें है कि टिकटों के दाम बढ़ा दिए गए हैं।
अब 300 से 400 की टिकटें 2400 से 3000 के बीच बेची जा रही हैं। ऐसे में 'बाहुबली- द कंक्ल्यूजन' की बॉक्स आॅफिस पर बंपर ओपनिंग के कयास लगाए जा रहे हैं।
और पढ़ें: सुनील ग्रोवर को 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने पर नहीं है कोई पछतावा
Source : News Nation Bureau