/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/22/47-Bahubali.jpg)
'बाहुबली: द कंक्लूजन' यानि 'बाहुबली 2' के फर्स्ट लुक का इंतजार खत्म हो चुका है। शनिवार को 'बाहुबली 2' के लीड अभिनेता प्रभाष के जन्मदिन पर फिल्म का फर्स्ट लुक और मोशन पिक्चर्स जारी किया गया।
पोस्टर में प्रभाष हाथों में जंजीर लपेटे हुए और तलवार लिए हुए नजर आ रहे हैं। प्रभास के शरीर पर कई सारे जख्म हैं और उनके गले में एक हेवी लॉकेट भी है। पोस्टर के जरिये उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई है।
The Motion Poster of #Baahubali2FirstLook - https://t.co/9BzZVo9iYd
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 22, 2016
Hope you like it ..:)
'बाहुबली: द कंक्लूजन' की पहली झलक को मुंबई ऐकेडमी ऑफ मूविंग इमेज (MAMI) फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया। इस मौके पर एसएस राजामौली के साथ-साथ प्रभाष, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मौजूद थे।
MAHENDRA BAAHUBALI is ARRIVING .... #Baahubali2FirstLook. #WKKB. . pic.twitter.com/HR5ATDnqQC
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 22, 2016
फिल्म 'बाहुबली' ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब सुर्खियां बटोरी थी साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। साथ ही एक सवाल छोड़ गया था कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' जिसका जवाब अब 28 अप्रैल 2017 को 'बाहुबली 2' रिलीज होने के बाद मिल जाएगा।