Advertisment

प्रभास ने दोबारा ठुकराया बॉलीवुड के इस मशहूर फिल्ममेकर का ऑफर

फिल्मकार करण जौहर ने प्रभास को बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए ऑफर किया लेकिन प्रभास ने उसे ठुकरा दिया।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
प्रभास ने दोबारा ठुकराया बॉलीवुड के इस मशहूर फिल्ममेकर का ऑफर

प्रभास (IANS)

Advertisment

बाहुबली में अपने बेहतरीन अभिनय से दिल जीतने वाले प्रभास अपनी आगामी फिल्म के चलते इन दिनों बिजी चल रहे हैं बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड तोड़ और हिट साबित होने के बाद कई फिल्म मेकर्स प्रभास को अप्रोच कर चुके है

इसी बीच इससे जुड़ी एक खबर सामने आई है खबरों के मुताबिक, करण ने प्रभास को बॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए ऑफर किया लेकिन प्रभास ने उसे ठुकरा दिया

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले प्रभास ने 20 करोड़ की मांग की थी जिसके कारण बात नहीं बन पाई थी हाल ही में करण जौहर ने फिर बार प्रभास से संपर्क किया

साहो में बिजी होने के कारण प्रभास ने एक बार फिर करण का ऑफर ठुकरा दिया करण जौहर ने फिल्म बाहुबली-2 की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्मेदारी संभाली थी

और पढ़ें: #Hiriye: 'रेस 3' के पहले गाने का टीज़र रिलीज़, जैकलीन ने किया पोल डांस

 'साहो' में प्रभास बेहतरीन एक्शन और स्टंट्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। ट्रांसफॉर्मर्स', 'मिशन इम्पॉसिबल', 'रश ऑवर' और 'आमेर्गाडन' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों पर काम कर चुके एक्शन कोरियोग्राफर केनी बेट्स इस फिल्म में भी अपना दमखम बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार है।

'साहो' में श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ और चंकी पांडे भी नज़र आएंगे।

और पढ़ें: बोल्ड कंटेंट से भरपूर 'वीरे दी वेडिंग', सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट

Source : News Nation Bureau

Saaho Prabhas karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment