'बाहुबली 2' का खुमार पूरे देश में छाया हुआ है। एक तरफ लोग फिल्म के विजुअल्स, कहानी, सीन्स और एक्टर्स के दीवाने हो गए हैं तो दूसरी तरफ फैंस फिल्म के प्रति अपनी दीवानगी को कई तरीकों से दिखा रहे हैं।
बाजार में इन दिनों बाहुबली साड़ियां छाई हुई हैं। इन पर प्रभास और देवसेना का धनुष वाला पोस्टर छपा हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि इस वक्त ये साड़ियां खूब बिक रही हैं, क्योंकि लोगों को प्रभास और देवसेना की जोड़ी काफी पसंद आई। वहीं 'बाहुबली 2' रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें कई महिलाएं बाहुबली की साड़ियां पहनकर बैठी हुई हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बाहुबली मेनिया..।'
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'बाहुबली 2' का धमाल, चार दिनों में कमाए 650 करोड़
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी हैं शादीशुदा, यकीन ना हो तो इसे पढ़े!
Source : News Nation Bureau