एक्टर नहीं बनना चाहते थे 'बाहुबली' प्रभास, इस फिल्म को देखने के बाद बदला मन

'बाहुबली' में शानदार अभिनय कर दिलों पर राज करने वाले प्रभास जल्द ही अपनी आगामी एक्शन मूवी 'साहो' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
एक्टर नहीं बनना चाहते थे 'बाहुबली' प्रभास, इस फिल्म को देखने के बाद बदला मन

प्रभास (फाइल फोटो)

'बाहुबली' में शानदार अभिनय कर दिलों पर राज करने वाले प्रभास जल्द ही अपनी आगामी एक्शन मूवी 'साहो' में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। अपने दमदार अभिनय को लेकर दिलों पर छा जाने वाले प्रभास को कभी कैमरे के सामने आने में शर्म आती रही थी।

Advertisment

उनका फिल्म इंडस्ट्री में आने का कोई इरादा नहीं थी। 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी के साथ दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुके प्रभास का कहना है कि वह अब भी सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए एक्टिव रहते हैं और स्टारडॉम संभालने की कला सीख रहे हैं।

प्रभास ने कहा, 'मैं अब भी शर्मीला हूं। मैं चाहता हूं कि लोग आएं और मेरी फिल्म देखें, लेकिन मुझे लोगों का सामना न करना पड़े।'

उनके पिता लोकप्रिय फिल्म निर्माता अप्पलपति सूर्य नारायण राजू और उनके चाचा कृष्णम राजू अप्पलपति ने भी तेलुगू सिनेमा में अपना नाम कमाया है।

उन्होंने बताया, 'मेरे चाचा अभिनेता हैं। मेरे डैड निर्माता हैं। इसी नाते उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मुझे दिलचस्पी है? लेकिन मैंने कहा कि कोई कैसे इतने सारे लोगों के सामने अभिनय कर सकता है। मैं शर्मिला हूं। मेरे माता-पिता ने दो-तीन बार पूछा, लेकिन मैंने ना कह दिया।'

और पढ़ें: Confirmed: आयुष शर्मा अगले साल बॉलीवुड में करेंगे डेब्यू, सलमान खान ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने कहा, 'मैंने सोचा था कि मैं कोई कारोबार करूंगा, क्योंकि मैं आलसी हूं, नौकरी नहीं कर सकता था। मैंने सोचा था कि शायद होटल कारोबार में जाऊंगा, क्योंकि हमारे परिवार को खाना पसंद है और हैदराबाद में उत्तर भारतीय व्यंजन काफी लोकप्रिय हैं।'

प्रभास ने कहा, 'मुझे पता नहीं क्या हुआ। एक दिन मैं बापू द्वारा निर्देशित 'चाचा जी' की फिल्म देख रहा था। मैं कल्पना करने लगा कि मैं चाचा जी की भूमिका में हूं। फिर धीरे-धीरे मेरा मन बदल गया।'

प्रभास ने वर्ष 2002 की तेलुगू फिल्म 'ईश्वर' के साथ फिल्म जगत में कदम रखा था।

उन्होंने कहा, 'एक दिन मैंने अपने दोस्त से कहा कि मैं अभिनय करना चाहता हूं तो उसे विश्वास नहीं हुआ। उसे 10 दिनों बाद मुझ पर विश्वास हुआ और आज वह 'साहो' का निर्माता है।'

और पढ़ें: स्तन कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आगे आई तमन्ना भाटिया, 'पिंक रिबन वॉक' में लिया हिस्सा

प्रभास के होम प्रोडक्शन में बन रही एक्शन और ड्रामा फिल्म 'साहो' 150 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और मलयालम में एक साथ होगी।

श्रद्धा कपूर के बाद तीन और बॉलीवुड एक्टर्स को 'साहो' में कास्ट किया गया है। जैकी श्रॉफ इस फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे।

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में जैकी के साथ चंकी पांडे और नील नितिन मुकेश भी विलेन का रोल निभाएंगे।

फिल्म के डायरेक्टर सुजीत की गिनती तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन नामों में होती है।

और पढ़ें: 'गोल्ड' का पटियाला शेड्यूल हुआ पूरा, ओलंपिक मेडल पर आधारित होगी फिल्म

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

Baahubali prabahs Saaho
      
Advertisment