/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/02/98-prabhas-twitter-story_647_102315010637.jpg)
प्रभास
'बाहुबली' फिल्म के अभिनेता प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रभास ने पुतले को बनवाने के लिए अपना भी नाप भी दे दिया है।
यह उपलब्धि पाने वाले वे पहले दक्षिण भारतीय एक्टर बन गए हैं। 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ट्विटर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया है कि यह बताने में बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैडम तुसाद संग्रहालय हमारे प्रभास की एक मोम की मूर्ति बना रहा है।
Very happy to announce that Madame Tussauds is making a wax statue of our PRABHAS..
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 1, 2016
First South Indian to be honoured thus.
अपने दूसरे ट्वीट पर उन्होंने लिखा, प्रभास की मोम की इस मूर्ति का अनावरण अगले साल मार्च में होग, साथ ही इसे पूरी दुनिया में घूमाया जाएगा।
The statue will be unvieled at Bangkok in March 2017 and subsequently will be toured all over the world.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 1, 2016
इससे पहले मैडम तुसाद में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों की मोम की मूर्तियां लग चुकी हैं।