logo-image

मैडम तुसाद म्यूजियम में दिखने वाले पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता बनेंगे बाहुबली प्रभास

'बाहुबली' फिल्म के अभिनेता प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रभास ने पुतले को बनवाने के लिए अपना भी नाप भी दे दिया है।

Updated on: 02 Oct 2016, 03:05 PM

नई दिल्ली:

'बाहुबली' फिल्म के अभिनेता प्रभास की मोम की मूर्ति बैंकॉक स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रभास ने पुतले को बनवाने के लिए अपना भी नाप भी दे दिया है।

यह उपलब्धि पाने वाले वे पहले दक्षिण भारतीय एक्टर बन गए हैं। 'बाहुबली' के निर्देशक एसएस राजामौली ने अपने ट्विटर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया है कि यह बताने में बहुत खुशी महसूस हो रही है कि मैडम तुसाद संग्रहालय हमारे प्रभास की एक मोम की मूर्ति बना रहा है।

अपने दूसरे ट्वीट पर उन्होंने लिखा, प्रभास की मोम की इस मूर्ति का अनावरण अगले साल मार्च में होग, साथ ही इसे पूरी दुनिया में घूमाया जाएगा।

इससे पहले मैडम तुसाद में अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, सलमान खान, ऐश्वर्या राय, रितिक रोशन, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित और कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों की मोम की मूर्तियां लग चुकी हैं।