अदाकारा तमन्ना भाटिया ने कहा कि एस. एस. राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' उनके अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है।
तमन्ना ने कहा, 'जब मैं अपने करियर के सबसे निचले स्तर पर थी, तो यह प्रस्ताव मेरे पास आया। फिल्मों की असफलताओं के बाद 'बाहुबली : द बिगनिंग' का हिस्सा बनना मेरा सपना पूरा होने जैसा था और यह मेरे करियर की अप्रत्याशित फिल्म है।'
ये भी पढ़ें, ऐश्वर्या राय का Latest फोटोशूट, तस्वीरें हुईं वायरल
तमन्ना भाटिया ने 'बाहुबली' के पहले भाग में अवंतिका की भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि वह इसके दूसरे सीक्वल में भी अहम भूमिका में हैं। उन्होंने कहा, 'यह अहम भूमिका है। अभी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग होनी बाकी है, जो दिसंबर में पूरी होगी।'
उन्होंने कहा, 'अगर 'बाहुबली' में मेरा मरना जरूरी होगा तो मैं जरूर मरूंगी।' वर्ष 2016 में एक के बाद एक तीन हिट फिल्में दे चुकीं तमन्ना 'क्वीन' के तमिल रीमेक में कंगना रनौत वाली भूमिका निभाने को तैयार हैं।
Source : IANS