'बाहुबली' फिल्म से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) का कहना है कि आज के समय में किसी फिल्म से फ्रेंचाइजी खड़ी करने का महत्व है.
'बाहुबली' पर आधारित कॉमिक और वीडियो गेम्स भी बन गईं हैं.
मीडिया और एंटरटेंमेंट एक्सपो इंडियाजॉय में राणा ने कहा, 'आज फ्रेंचाइजी खड़ी करने का महत्व है. न केवल फिल्म 'बाहुबली' बल्कि माहिष्मति की पूरी दुनिया के इर्द गिर्द.'
ये भी पढ़ें: इंडिया के बाद अब चाइना में घमाल मचाने चलीं बॉलीवुड की ये 3 फिल्में
उन्होंने कहा, 'ये किरदार लोगों के दिमाग में घर कर जाते हैं और वे अपने इन अनुभवों के सिनेमाघरों में बिताए कुछ घंटों से आगे बढ़कर देखना चाहते हैं. निर्माता और कहानीकार होने के नाते हमें अपना मूल्य पहचानना चाहिए.'
बयान के मुताबिक, उन्होंने भारतीय संस्कृति में निहित कहानी की क्षमता पर बल देते हुए कहा कि इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर - पश्चिम और पूर्व दोनों में महत्व दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: निक ने भरी महफिल में प्रियंका के साथ किया कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग, देखें VIDEO
राणा ने कहा, 'भारत के पौराणिक किरदारों में बड़ी गहराई बड़ी है. महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सामग्री को कैसे बना सकते हैं और इसे भारतीय दर्शकों के लिए कैसे प्रासंगिक बनाते हैं और इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाते हैं.'
Source : IANS