/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/19/ss-62.jpg)
राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ एसएस राजामौली (फोटो: ट्विटर)
फिल्मकार एसएस राजामौली ने फिल्म 'बाहुबली' के दूसरे भाग की रिलीज को एक साल से ज्यादा समय होने के बाद आखिरकार सोमवार को जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ अपनी अगली तेलुगू फिल्म की यहां शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
फिलहाल इस प्रोजेक्ट को आरआरआर कहा जा रहा है, जिसमें पहली बार जूनियर एनटीआर और राम चरण साथ में काम कर रहे हैं।
राजामौली ने ट्वीट किया, ''आरआरआर की शूटिंग आज शुरू हो गई।'
#Baahubali director SS Rajamouli begins filming of his new film today... And the first shot is filmed... Stars Jr NTR and Ram Charan... Produced by DVV Danayya... #RRRShootBeginspic.twitter.com/hWBvFTFLxZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 19, 2018
ये भी पढ़ें: सौतेली बेटी सारा अली खान के डेब्यू को लेकर करीना कपूर ने कह दी ये बात
फिल्म आधिकारिक रूप से 11 नवंबर को लॉन्च हुई और इसके उद्घाटन समारोह में मेगास्टार चिरंजीवी, दिग्गज फिल्मकार के. राघवेंद्र, प्रभास और राणा दग्गूबाती आदि सितारे शामिल हुए।
300 करोड़ रुपये की बजट वाली फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण भाइयों की भूमिका में नजर आएंगे।
इस साल की शुरुआत में मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता डीवीवी दनय्या ने बजट की पुष्टि की थी।
Source : IANS