हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

नौ साल पुराने विवाद पर 'कटप्पा' सत्यराज ने मांगी माफी

अभिनेता सत्यराज ने नौ साल पहले कावेरी नदी पर दिए बयान पर खेद जताते हुए 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की।

अभिनेता सत्यराज ने नौ साल पहले कावेरी नदी पर दिए बयान पर खेद जताते हुए 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
नौ साल पुराने विवाद पर 'कटप्पा' सत्यराज ने मांगी माफी

अभिनेता सत्यराज

अभिनेता सत्यराज ने नौ साल पहले कावेरी नदी पर दिए बयान पर खेद जताते हुए 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज में रोड़े नहीं अटकाने की अपील की। इससे पहले निर्देशक एसएस राजामौली ने इस विवाद से अपने आप और फिल्म की टीम को इस मामले से अलग कर लिया है।

Advertisment

राजामौली ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा की थी जिसमे उन्होंने कहा था कि कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने ये बयान तब दिया था जब नौ साल पहले तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच कावेरी नदी विवाद था।

इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर सत्यराज की वीडियो साझा की। 

सत्यराज ने  वीडियो मे कहा, 'मैंने नौ साल पहले कावेरी विवाद पर अपनी बात रखी थी। कर्नाटक के लोगों ने मेरी सख्त टिप्पणियों को लेकर मेरे पुतले जलाए थे। मुझसे कहा गया था कि मेरे बयान से कर्नाटक के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मुझे इस तरह की बयानबाजी पर बेहद खेद है।'

उन्होंने यह भी कहा कि वह कर्नाटक के लोगों के खिलाफ नहीं हैं।

उन्होंने कहा, 'बावजूद इसके कि मैंने वह टिप्पणी की थी मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं कन्नड़ के लोगों के खिलाफ नहीं हूं। मेरे सहायक शेखर भी कर्नाटक से हैं जो पिछले 30 वर्षो से मेरे साथ हैं।

पिछले नौ वर्षो में मेरी बाहुबली-1 सहित लगभग 30 फिल्में कर्नाटक में रिलीज हुई हैं। मुझे कन्नड़ फिल्में करने की भी पेशकश की गई थी जो मैं तारीखें नहीं होने की वजह से नहीं कर पाया था।'

और पढ़ें: दिलजीत दोसांझ ने खरीदा प्राइवेट जेट, तस्वीर और वीडियो की साझा

उन्होंने 'बाहुबली 2' की रिलीज पर रोक लगाने को सही नहीं बताते हुए कहा, 'मैं बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म का छोटा सा हिस्सा हूं। इस फिल्म में हजारों लोगों की मेहनत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए।

कर्नाटक के वितरकों ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है। मेरे बयानों के कारण उनका पैसा डूबना नहीं चाहिए।'

लेकिन  'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभा रहे सत्यराज ने साथ ही यह भी साफ कर दिया कि वह भविष्य में तमिल लोगों के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।

सत्यराज की टिप्पणियों को लेकर कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' की रिलीज का विरोध कर रहे हैं।

और पढ़ें: 'महाभारत' पर दिए बयान को लेकर फंसे कमल हासन, तमिलनाडु कोर्ट ने जारी किया समन

Source : IANS

Sathyaraj Karnatak Kattappa cauvery baahubali: the conclusion ramesh bala ss rakamouli
      
Advertisment