एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के गाने में नजर आ चुकी ब्रिटिश मॉडल स्कारलेट विल्सन इन दिनों सुर्खियों में है। 'हंसा एक संयोग' की शूटिंग के दौरान स्कारलेट ने अपने को-एक्टर को ऐसा सबक सिखाया कि सेट पर सन्नाटा पसर गया। खबरों के मुताबिक शूटिंग के दौरान बदसलूकी करने पर मॉडल ने अपने को- एक्टर उमाकांत राय को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
यह तब हुआ 'जब हंसा एक संयोग' के सेट पर स्कारलेट आइटम नंबर कर रही थी तो फिल्म में काम कर रहे अभिनेता उमाकांत राय ने उनके साथ बदसलूकी की और अश्लील इशारे किए। इस घटना के बाद निर्माता सुरेश शर्मा सकते में है।
उन्होंने बताया कि फिल्म फेडरेशन में उमाकांत राय की शिकायत कर दी गई है और अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो फिल्म से निकाल दिया जायेगा।
'बाहुबली', 'वो शंघाई' और 'आर राजकुमार' के बाद स्कारलेट अक्षय कुमार की गोल्ड में भी नजर आएंगी। स्कारलेट 'बाहुबली: द बिगनिंग' में हिट आइटम सांग मनोहरी में नजर आ चुकी है।
और पढ़ें: 'जब हैरी मेट सेजल' की चुलबुली एक्ट्रेस अनुष्का को पंसद हैं चुनौतीपूर्ण किरदार
Dubai .....
A post shared by Scarlett Mellish Wilson (@scarlettwilsonofficial) on May 18, 2017 at 3:37pm PDT
प्रो कबड्डी लीगः हैदराबाद में आज दिल्ली से भिड़ेगा गुजरात, यूपी देगा तेलुगू को चुनौती
Source : News Nation Bureau