'बाहुबली' की देवसेना 'भागमती' में हुई घायल, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

अनुष्का के जन्मदिन से पहले मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दिया है। 'बाहुबली' की देवसेना अब जल्द आगामी फिल्म 'भागमती' में जबरदस्त रोल में नजर आएंगी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
'बाहुबली' की देवसेना 'भागमती' में हुई घायल, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी

'बाहुबली' सीरीज में अपने दमदार किरदार से करोड़ों दिलों की धड़कन बन चुकी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की गिनती साउथ के मशहूर सुपरस्टार्स में होती है। 'बाहुबली 2' में प्रभास और अनुष्का शेट्टी की केमिस्ट्री देखकर हर कोई दीवाना हो गया था।

Advertisment

अनुष्का के जन्मदिन से पहले मेकर्स ने फैंस को सरप्राइज दिया है कल अनुष्का का जन्मदिन है। 'बाहुबली' की देवसेना अब जल्द आगामी फिल्म 'भागमती' में जबरदस्त रोल में नजर आएंगी 

'भागमती' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया जिसमे अनुष्का काफी जबरदस्त लुक में नजर आ रही है अनुष्का के एक हाथ में हथोड़ा है और दूसरे हाथ में छेद जो कि खून से लथ-पथ है।

और पढ़ें: #MeToo: कविता के जरिए बयां किया दर्द, 'घर में मां नहीं थी तो बिस्तर में घुस आया था सौतेला पिता'

इस पोस्टर में अनुष्का इंटेंस लुक में दिखाई दे रही है पोस्टर में हैप्पी बर्थडे अनुष्का भी लिखा हुआ है

जी. अशोक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में मलयालम एक्टर जयराम भी है 'भागमती' तेलुगु, तमिल और मलयालम में बन रही है

खास बात ये है कि प्रभास के जन्मदिन पर साहो का फर्स्ट लुक जारी किया था अनुष्का और प्रभास की सगाई की खबरों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे प्रभास अपनी आगामी फिल्म 'साहो' में बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे।

और पढ़ें: 'वीरपुर की मर्दानी' में अविका की छोटी बहन बनेंगी पलक

Source : News Nation Bureau

Baahubali Anushka Shetty bhaagmathie
      
Advertisment