किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर राणा दग्गुबाती ने बताया सच, कहा- मैं अमेरिका में...

अभिनेता की बॉलीवुड की 'हाउसफुल 4', 'हाथी मेरे साथी' और 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी फिल्में आने वाली हैं

अभिनेता की बॉलीवुड की 'हाउसफुल 4', 'हाथी मेरे साथी' और 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी फिल्में आने वाली हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर राणा दग्गुबाती ने बताया सच, कहा- मैं अमेरिका में...

'दम मारो दम', 'डिपार्टमेंट' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में अपना दम दिखा चुके बाहुबली स्टार राणा डग्गुबत्ती ने किडनी प्रत्यारोपण के लिए अपने संयुक्त राज्य में होने की खबर को बकवास बताया है.

Advertisment

राणा ने कहा, "मैं अमेरिका में कुछ हफ्तों के लिए अपनी आगामी परियोजना के रिसर्च के सिलसिले में ठहरा हूं और अपनी आगामी फिल्म के कुछ स्पेशल इफेक्ट के लिए विजुअल इफेक्ट्स कंपनियों के साथ मिला हूं."

इसके साथ ही अभिनेता ने बताया, "मैं टेक्नीकलर्स प्री-प्रोडक्शन फैसेलिटी स्टूडियो जाने वाला हूं और 'हिरणकश्यप' के डिजिटल डोमेन पर उनके साथ काम करने वाला हूं."

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि किडनी की समस्या की वजह से उनका वजन कम हो गया है और वह किडनी प्रत्यारोपण के लिए अमेरिका गए हैं.

अभिनेता की बॉलीवुड की 'हाउसफुल 4', 'हाथी मेरे साथी' और 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' जैसी फिल्में आने वाली हैं. इसके साथ ही उनकी तेलुगू फिल्म 'वीरतापरम' भी आने वाली है.

Source : IANS

Baahubali Baahubali actor Rana Daggubati kidney transplant rumours
      
Advertisment