बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से एंट्री करेंगे 'बाहुबली' प्रभास, 'साहो' के बाद होगी शूटिंग शुरू

साउथ फिल्मों में धमाल मचाने के बाद बाहुबली प्रभास बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है। 'बाहुबली' में अपने एक्शन अवतार से हटकर प्रभास एक दम अलग अंदाज में नजर आने वाले है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बॉलीवुड में रोमांटिक फिल्म से एंट्री करेंगे 'बाहुबली' प्रभास, 'साहो' के बाद होगी शूटिंग शुरू

एक्टर प्रभास (इंस्टाग्राम)

साउथ फिल्मों में धमाल मचाने के बाद बाहुबली प्रभास बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे है 'बाहुबली' में अपने एक्शन अवतार से हटकर प्रभास एक दम अलग अंदाज में नजर आने वाले है

Advertisment

एक्शन फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त प्रभास को फिल्मकार कारन जौहर ने रोमांटक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था एक अंग्रेजी अख़बार को दिए इंटरव्यू के मुताबिक प्रभास को बॉलीवुड फिल्म का तीन साल पहले ऑफर मिला था

'साहो' की शूटिंग के बाद बाहुबली रोमांटिक फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे

प्रभास ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह हिंदी फिल्में भी देखते है उन्होंने आगे बताया, मैं हैदराबाद में रहता हूं वहां 60 प्रतिशत लोग हिंदी भाषा बोलते हैबॉलीवुड से मिले इस ऑफर की स्क्रिप्ट को मैंने तीन साल पहले ही ओके कर दिया था

 

A post shared by prabhas (@prabhas__official) on Dec 5, 2017 at 8:09pm PST

 

A post shared by prabhas (@prabhas__official) on Nov 16, 2017 at 8:45pm PST

और पढ़ें: 'टाइगर' की दहाड़ से थर्राया बॉक्स ऑफिस, सुल्तान की फिल्म 300 करोड़ क्लब में होगी शामिल

साहो' में प्रभास एक दम अलग अंदाज में नजर आएंगे। प्रभास के होम प्रोडक्शन में बन रही एक्शन और ड्रामा फिल्म 'साहो' 150 करोड़ रुपये के बजट की इस फिल्म की शूटिंग हिंदी, तमिल और मलयालम में एक साथ होगी।

यूवी क्रिएशंस की प्रोडक्शन 'साहो' वामसी और प्रमोद द्वारा निर्मित है। इसका संगीत शंकर-एहसान-लोय ने दिया है और इसका गीत अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है।

फिल्म के डायरेक्टर सुजीत की गिनती तेलुगु सिनेमा के बेहतरीन नामों में होती है। 'साहो' अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

इस फिल्म को देश-विदेश में बेहतरीन स्थानों पर फिल्माया जा रहा है। फिल्म का संगीत शानदार शंकर-एहसान-लॉय ने बनाया है तो वही प्रतिभाशाली अमिताभ भट्टाचार्य ने खूबसूरत गानों के बोल लिखे है।

और पढ़ें: उत्कर्ष शर्मा की 'जीनियस' लीड एक्ट्रेस हुई फाइनल, 'गदर' निर्देशक ने ट्वीट कर दी जानकारी

Source : News Nation Bureau

Love Story Prabhas Baahubali Saaho
      
Advertisment