हमेशा बॉलीवुड सितारों पर निशाना कर सुर्खियां बटोरने वाले और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान उर्फ केआरके 'बाहुबली 2' के फैंस पर जमकर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने 'बाहुबली 2' के चाहने वालों को @##!!@# कहा है।
इससे पहले भी केआरके ने कहा था कि 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' दक्षिण भारतीयों को पसंद आ सकती है, लेकिन ऐसी फिल्मों को हिंदी सिनेमा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
और पढ़ें : 'बाहुबली 2' के लिए राजामौली ने लिए 28 करोड़, प्रभास ने 25 करोड़ जानें और कलाकारों की फीस के बारें में
बता दें एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने अकेले हिंदी में 413.75 करोड़ का आंकड़ा पार कर 400 करोड़ रुपये के क्लब शामिल होने वाली पहली भारतीय फिल्म का तमगा हासिल किया है।
वहीं चारों भाषाओं तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम की बात की जाए तो इस फिल्म ने दुनिया भर में 1330 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
और पढ़ें: Sunny Leone Birthday: सनी लियोनी की इन हॉट फोटोज को देखकर हर कोई हो जाएगा दीवाना
कमाल आर खान ने डायरेक्टर एसएस राजमौली को @##!!@# करने पर माफी मांगने के लिए भी फोर्स किया गया था। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे 'बाहुबली 2' की गलत समीक्षा करने के लिए बहुत अफसोस है! मुझे यह पसंद नहीं था, लेकिन लोगों ने इसे पसंद किया उंड जनता आवाज का अर्थ है नक्कारे खुदा। सॉरी एसएस राजामौली।'
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau