/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/08/94-rishi.jpg)
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
'बाहुबली 2' की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। इस फिल्म का कलेक्शन 1 हजार करोड़ हो चुका है और अभी भी इसका क्रेज बरकरार है। मूवी को देखने के बाद फैंस की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही। आम आदमी हो या सेलिब्रिटी, जिसने भी यह फिल्म देखी वह खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाया।
इस लिस्ट में ऋषि कपूर, दीपिका पादुकोण, राजू हिरानी और वरुण धवन का नाम भी जुड़ गया है। ऋषि कपूर ने अपने अलग अंदाज में ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की। उन्होंने लिखा, 'बहु-त-बलि' यां चढ़ेंगी फिल्मों की..इस फिल्म के बिजनेस की बराबरी करने के लिए। यह एक भारतीय उत्सव है..मुझे खुशी है कि इस फिल्म के बिजनेस का मैं हिस्सा बन पाया..।'
"BAHU"t"BALI"yaan chadengi filmon ki to match this film's triumph and business. An Indian Celebration.Glad am part of this business of films pic.twitter.com/lGYpDZR1W0
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 7, 2017
इसके अलावा ऋषि ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अभी 'बाहुबली 2' देख रहा हूं...इंटरवल। फिल्म के बारे में बाद में बाद करूंगा, लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि इस फिल्म के शॉट कहा शूट हुए हैं। मैं वहां 2 बीएचके (फ्लैट) चाहता हूं.. क्या कोई एजेंट है?'
Seeing Bahubali 2 now. Interval. Chat later about the film. I want to know where has this film been shot? I want a 2 BHK there! Any agent?
— Rishi Kapoor (@chintskap) May 7, 2017
ये भी पढ़ें: प्रभास ने 'बाहुबली' को मिले प्यार पर आभार जताया, फैंस को कहा- थैंक्यू
'राबता' फिल्म में एक गाने से सोशल मीडिया पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'क्रिएटिविटी की कोई लिमिट नहीं होती है। इसीलिए मैंने XXX जैसी हॉलीवुड फिल्म की। प्रियंका चोपड़ा भी ऐसा ही काम कर रही हैं। अगर हम बाहुबली को एक रीजनल फिल्म समझ रहे हैं तो देखिए कैसे यह फिल्म सभी सीमाओं को लांघकर कहां पहुंच गई है।'
वहीं फिल्म निर्देशक राजू हिरानी ने कहा कि 'बाहुबली 2' का बिजनेस देखकर काफी खुशी मिल रही है। 1 हजार करोड़ की कमाई के बाद पता चल रहा है कि फिल्मों का बाजार सच में बहुत बड़ा है। यह फिल्म देखने के बाद पता चला कि कितनी बेहतरीन है।
जल्द ही 'जुड़वा 2' में नजर आने वाले एक्टर वरुण धवन ने कहा कि पूरी दुनिया को 'बाहबुली 2' देखनी चाहिए। निर्देशक एसएस राजामौली, प्रभास, अनुष्का शेट्टी समेत पूरी कास्ट ने शानदार काम किया है। हम भारतीयों को इस फिल्म पर गर्व करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' ने बनाया नया रिकॉर्ड, हिंदी में 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म बनी
'बाहुबली 2' ने कमाए करोड़ों
बता दें कि 'बाहुबली 2: द कंक्लूजन' को लेकर हिंदी वितरक फिल्मकार करण सिंह ने रविवार को कहा, 'सबसे बड़ा मील का पत्थर भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर तक पहुंच चुका है! 'बाहुबली' 1000 करोड़ रुपये।'
देश की सबसे महंगी फिल्म है 'बाहुबली-2'
कमाई के अलावा 28 अप्रैल को रिलीज हुई 'बाहुबली 2' में दर्शाए गए सीन, सैट की भव्यता और कलाकारों के अभिनय से भी फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी। 'बाहुबली-2' को तेलगू समेत हिंदी, मलयालम, तमिल इत्यादि भाषाओं में भी रिलीज किया गया है और एसएस राजामौली की निर्देशित 'बाहुबली-2' देश में अभी तक बनी सबसे महंगी फिल्म है।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau