/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/25/29-bahubali1.jpg)
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ये 8 मजेदार जवाब बना देंगे आपका दिन
डायरेक्टर एसएस राजामौली 'मक्खी' और 'बाहुबली' जैसी बेहतरीन फिल्में बनाकर पूरे देश में छा चुके हैं। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' के लिए सुर्खियों में हैं।
महज कुछ ही दिन में फिल्म रिलीज की दहलीज पर दस्तक देने वाली है। ऐसे में आज हम आपको 2015 से सबसे बड़े सवाल कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?
'बाहुबली' में कटप्पा का किरदार निभाने वाले साउथ के मशहूर एक्टर सत्यराज को भी शायद इसका अंदाजा नहीं होगा कि वह रातों रात इस डायलॉग की वजह से इस कदर मशहूर हो जाएंगे।
सत्यराज ने फिल्म में अपना किरदार बखूबी ढ़ंग से निभाया है, तभी तो दो साल दर्शकों ने उन्हें और बाहुबली शिद्दत के साथ याद किया। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? इस सवाल के कई जवाब सामने आये, काफी लोगों ने दावे किये हैं कि उनके जवाब सही हैं।
और पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले देश की सबसे धमाकेदार फिल्म के 10 सस्पेंस से उठा पर्दा!
पिछले दो सालों में इस सवाल को लेकर कई दिलचस्प बातें, जवाब और मजेदार जोक्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। आज हम भी आपको बेहद मजेदार इन जवाब बताएंगे जो यकीनन आपका दिन बना देंगे।
और पढ़ें: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल बाहुबली 2! इसे पढ़ें कंफ्यूजन हो जाएगी दूर
Source : Sunita Mishra