'बाहुबली 2' का टीजर
2015 की सुपरहिट फिल्म सीक्वल बाहुबली 2 रिलीज के लिए तैयार है। हर कोई बस एक बात को जानना चाहता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यूं मारा। हालांकि इसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी लेकिन 'बाहुबली 2' के प्रति दर्शकों को और आकर्षित करने के लिए आज होली के मौके पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया कर दिया गया है। टीजर में प्रभास के सर से खून बहता हुआ दिख रहा है।
प्रभास, तमन्ना औप राणा डग्गुबाती स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर 16 मार्च को रिलीज किया जायेगा। फेसबुक पर बातचीत के एक सेशन के दौरान राजामौली और निर्माता शोबु यार्लागद्दा ने बताया कि इसका ट्रेलर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थिएटरों में 16 मार्च को 9 से 10 बजे के बीच लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन इस ट्रेलर को शाम पांच बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
And as the MIGHTY ROARS!! #baahubali2#WKKBpic.twitter.com/PsrgLxSsH7
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) March 12, 2017
हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर भी जारी किया गया था। निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी आने वाली फिल्म बाहुबली 2 यानि बाहुबली द कन्क्लूजन का पोस्टर जारी किया था।
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' ने तीन दिन मे कमाए 43.05 करोड़ रुपए
इस पोस्टर के दो हिस्से हैं, ऊपरी हिस्से में कटप्पा अमरेंद्र बाहुबली को अपने हाथों में उठाए दिख रहा है, वहीं नीचे के हिस्से में कटप्पा बाहुबली को तलवार से मारता नजर आ रहा है। फिल्म के डायरेक्टर राजामौली ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा , 'जिस बच्चे को उसने बड़ा किया, जिस आदमी को उसने मार दिया।
Source : News Nation Bureau