/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/10/65-tamilnennnn.jpg)
'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले चेन्नई के वाईएमसीए ग्राउंड में तमिल ऑडियो लॉन्च किया गया। खबरों की मानें तो सुपरस्टार रजनीकांत, कमल हासन, प्रभास, अनुष्का शर्मा, तमन्ना भाटिया समेत कोलीवुड के कई अभिनेता तमिल ऑडियो लॉन्च में शामिल हुए।
वहीं दूसरी तरफ फिल्म मेकर्स ने 'बाहुबली 2' का एक नया पोस्टर जारी किया है, जो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है।
लॉन्चिंग के दौरान राजामौली ने तमिल आॅडियन्स को उनके प्यार के लिए शुक्रिया कहा। वहीं रिकॉर्ड के बाद प्रभास ने कहा कि वह जल्द से जल्द इसको तमिल में देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: विन डीजल 'फास्ट एंड फ्यूरिस 8' के प्रीमियर पर ये क्या बोल गए......
Tamil audio release of #Baahubali2 the conclusion in Chennai today at YMCA ground...very excited....
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 9, 2017
इस शुक्रवार से 'बाहुबली द बिगनिंग' को 'बाहुबली 2' से पहले 1000 स्क्रीन पर उतारा जा रहा है। फिल्म के पहले पार्ट की काफी प्रशंसा की गई थी।
'बाहुबली 2' में प्रभास, राणा दग्गुबती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना, सेठीराज और राम्या कृष्णन हैं, फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: अर्जुन रामपाल ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कैमरामैन से मारपीट के आरोपों को किया ख़ारिज
Source : News Nation Bureau