logo-image

'बाहुबली 2': एसएस राजामौली बोले- शंकर के शब्दों ने दी कड़ी मेहनत की प्रेरणा

शंकर ने रविवार को 'बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन' की प्रशंसा करते हुए इसे भारतीय सिनेमा का गौरव करार दिया था।

Updated on: 02 May 2017, 10:05 AM

नई दिल्ली:

विश्वभर में रिलीज होने के बाद पहले सप्ताह में ही 400 करोड़ रुपये कमाने वाली एसएस राजामौली निर्देशित फिल्म 'बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन' को फिल्मकार एस. शंकर ने भी सराहा है। प्रशंसा से खुश राजामौली ने सोमवार को कहा कि शंकर के तारीफ से उन्हें आगे और भी कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिली है।

शंकर ने रविवार को 'बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन' की प्रशंसा करते हुए इसे भारतीय सिनेमा का गौरव करार दिया था। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म की महानता, सुंदरता और संगीत से मंत्रमुग्ध हो गए हैं।

और पढ़ें: बाहुबली के कटप्पा 'चेन्नई एक्सप्रेस' में बने थे दीपिका पादुकोण के पिता, सत्यराज के बारें जानें 10 और खास बातें

फिल्मकार के इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में राजामौली ने कहा, 'शुक्रिया! आपके शब्दों से मुझे और भी कड़ी मेहनत से काम करने की प्रेरणा मिली।'

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' की हसीन अदाकारा अनुष्का शेट्टी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...

'बाहुबली : द बिगनिंग' का सीक्वल 'बाहुबली-2 : द कॉन्क्लूजन' 28 अप्रैल को हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी। यह सबसे शानदार शुरुआत करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' के लिए राजामौली ने लिए 28 करोड़, प्रभास ने 25 करोड़, जानें और कलाकारों ने कितनी ली फीस

बता दें 'बाहुबली 2' वर्ल्डवाइड करीब 9000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह फिल्म हिंदी सहित 6 भाषाओं में रिलीज हुई है।

और पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शानदार लव स्टोरी- कटप्पा, बाहुबली ने दिए सभी सवालों के जवाब

इस फिल्म में प्रभास, राणा डग्गूबाती, अनुष्का शेट्टी, रमैया कृष्णन, नासिर और सत्यराज मुख्य भूमिका में हैं। 

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)