
प्रभास और कटप्पा से बातचीत करते एसएस राजामौली (फोटो: इंस्टाग्राम)
एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 1.26 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ आमिर खान की 'दंगल' को पछाड़ दिया है।
ग्रेट इंडिया फिल्म्स के मुताबिक, 'बाहुबली-2' के अमेरिकी वितरक ने बुधवार तक 1.26 करोड़ डॉलर की कमाई की है। अमेरिकी बॉक्स आफिस पर 'दंगल' की कुल कमाई 1.23 करोड़ डॉलर तक पहुंची थी।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' की राजमाता शिवगामी के पति बन गए कटप्पा...? Video हो रहा है वायरल
इसके साथ ही 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म दो चचेरे भाइयों की कहानी पर आधारित है, जो सम्राज्य के नेतृत्व के लिए लड़ते हैं।
ये भी पढ़ें: OMG! 'बाहुबली' की शूटिंग के दौरान प्रभास को मिले शादी के 6 हजार ऑफर, जानें क्यों ठुकरा दिए
करोड़ों की कमाई कर चुकी है फिल्म
बताया जा रहा है कि फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म कमाई के मामले में आमिर खान की 'पीके' को भी पछाड़ने की राह पर है।
इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज प्रमुख भूमिका में हैं।
अगर अभी भी नहीं देखी 'बाहुबली 2' तो यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau