logo-image

जानें क्यों, 'बाहुबली 2' को सिंगापुर सेंसर बोर्ड ने दिया एडल्ट सर्टिफिकेट, नहीं मिल पाए दर्शक!

'बाहुबली 2' को सिंगापुर में NC16 सर्टिफिकेट दिया गया। इसका मतलब 16 से कम उम्र के लोग यह फिल्म नहीं देख सकते।

Updated on: 16 May 2017, 02:36 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने वाली एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' को सिंगापुर में दर्शक नहीं मिल पाए।

आप सोच रहे होंगे कि ऐसी फिल्म, जिसे देखेने के लिए पूरा विश्व आतुर दिखा, भला उसे वहां दर्शकों का प्यार क्यों नहीं मिल पाया। आपको बता दें इसकी वजह सिंगापुर का सेंसर बोर्ड है, जिसने फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है।

'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को सिंगापुर में NC16 सर्टिफिकेट दिया गया। इसका मतलब 16 से कम उम्र के लोग यह फिल्म नहीं देख सकते।

और पढ़ें: सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' का पहला गाना आज होगा रिलीज

खबरों की मानें तो इस पर भारतीय सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, 'हमने फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया था। इसके साथ ही कोई सीन भी नहीं काटा था। लेकिन सिंगापुर सेंसर बोर्ड को फिल्म काफी हिंसक लगी।'

और पढ़ें: SEE PICS: 'बेवॉच' की रिलीज से पहले एक बार फिर दिखा प्रियंका चोपड़ा का हॉट बिकिनी अवतार

सिंगापुर के सेंसर बोर्ड को युद्ध वाले सीन, सैनिकों के गला काटने वाले सीन बेहद हिंसक लगे। वैसे एशिया और यूरोप में ज्यादातर भारतीय फिल्मों को ए सर्टिफिकेट दिया जाता है।

फिल्म में प्रभास और एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की जोड़ी के साथ सभी कलाकारों के काम को सराहा गया है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)