'बाहुबली: द बिगनिंग' सिर्फ आगाज था, मुख्य कहानी तो अब दिखेगी: एसएस राजामौली

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने 'बाहुबली' श्रृंखला की फिल्म बनाने में पांच साल दिए हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
'बाहुबली: द बिगनिंग' सिर्फ आगाज था, मुख्य कहानी तो अब दिखेगी: एसएस राजामौली

फाइल फोटो

'बाहुबली: द कन्क्लूजन' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसके निर्माण में व्यस्त फिल्मकार एसएस राजामौली का कहना है कि फिल्म का पहला भाग आगाज मात्र था। वास्तविक और मुख्य कहानी तो दूसरे भाग में दिखेगी।

Advertisment

फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकने वाले शो 'फिल्म कंपेनियन' में राजामौली ने 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' और एक निर्देशक के रूप में अपने जीवन और भविष्य की योजनाओं के संबंध में बातचीत की।

राजामौली से यह पूछे जाने पर कि 'बाहुबली' के दूसरे भाग से क्या अपेक्षा की जाए तो उन्होंने कहा, 'पहला भाग विभिन्न किरदारों का परिचय है। हमने वास्तव में अभी पूरी तरह से मुख्य कहानी पेश नहीं की है। किरदार स्थापित हैं और हमने सभी को खुद को पूरी तरह से साबित करने का मौका दिया है। पहला भाग बस शुरुआत था, दूसरा भाग असली और मुख्य कहानी है।'

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' के रोमांच को देखने के लिए हो जाईये तैयार, एसएस राजमौली जल्द ला रहे हैं फिल्म का ट्रेलर 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ने 'बाहुबली' श्रृंखला की फिल्म बनाने में पांच साल दिए हैं। फिल्मकार ने कहा कि जब वह कहानी के बारे में बताना शुरू करते हैं तो आत्मविश्वास महसूस करते हैं, जबकि निर्देशन के दौरान उन्हें आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है।

राजामौली ने कहा कि वह जानते हैं कि उन्होंने अच्छी तरह से कहानी सुनाई है और सुनने वालों ने दिलचस्पी लेकर सुनी है। उन्होंने कहा कि सेट पर वह झल्लाते और चिल्लाते बहुत हैं, क्योंकि छोटी से छोटी कमी या गलती पर उन्हें गुस्सा आ जाता है। लेकिन कुछ गलतियों को वह अनदेखा भी कर देते हैं।

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली' के ग्राफिक नॉवेल में मिलेगा जवाब, आखिर क्यों 'कटप्‍पा ने बाहुबली को मारा'!

राजामौली ने बताया कि फिल्म की कहानी किसी फिल्म का बड़े बजट की होना या छोटे बजट की होना तय करती है। फिल्मकार को लगता है कि युवा फिल्मकारों को धैर्य और कड़ी मेहनत की कीमत को समझने की जरूरत है, लेकिन वह उन्हें मल्टी-टास्किंग यानी एक साथ कई जिम्मेदारियों को पूरा करने में सक्षम मानते हैं।

ये भी पढ़ें: कंसास के गवर्नर ने लिखा पीएम मोदी को पत्र, भारतीय नागरिकों के खिलाफ हुई हिंसा पर जताया अफसोस

Source : IANS

SS Rajamouli News in Hindi Bahubali-2
      
Advertisment