New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/14/12-Rana.jpg)
'बाहुबली-2' में भल्लादेव का किरदार निभाएंगे राणा दग्गुबाती
सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में एक्टर राणा दग्गुबाती के जन्मदिन पर 'बाहुबली-2' के मेकर्स ने उनका नया लुक जारी किया है।
Advertisment
#KingBhalla is here!! #Bhallaladeva#Baahubali2pic.twitter.com/JRoxkpHGIQ
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) December 14, 2016
'बाहुबली-2' में भल्लादेव का किरदार निभाने वाले राणा दोगुने मसल्स के साथ नज़र आएंगे। उन्होंने अपने कंधे पर गदा उठा रखा है और कवच पहना हुआ है, जिस पर शेर बना है। इस लुक का पाने के लिए राणा दग्गुबाती ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने करीब पांच महीने तक जिम में पसीना बहाकर बॉडी बनाई है।
#BiggerMeanerStronger for @BaahubaliMoviepic.twitter.com/Rhjxm631sB
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 4, 2016