'बाहुबली 2' दो दिन बाद रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम दुबई गई थी, लेकिन उन्हें एक बुरे अनुभव का सामना करना पड़ा। दुबई एयरपोर्ट पर टीम के साथ बुरा व्यवहार हुआ। फिल्म के प्रोड्यूसर शोबू यारलागड्डा ने एमिरेट्स एयरलाइंस पर रंगभेद का आरोप लगाया है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है।
शोबू यारलागड्डा ने ट्वीट किया, 'दुबई से हैदराबाद आते समय एमिरेट्स के स्टाफ ने हमारी टीम के साथ बुरा बर्ताव किया। उन्होंने बिना वजह हमसे काफी बुरी तरह से बात की।'
प्रोड्यूसर ने दूसरा ट्वीट किया, जिसमें बताया कि 'स्टाफ के किसी एक सदस्य ने रंगभेद को लेकर टिप्पणी भी की। मैंने पहली बार ऐसा बुरा रवैया देखा है।'
वहीं शोबू के ट्वीट के बाद एमिरेट्स एयरलाइंस ने भी ट्विटर पर जवाब दिया। उन्होंने लिखा, 'हैलो शोबू..हमें यह सुनकर बहुत दुख हुआ..आप अपनी बुकिंग की डिटेल्स दे दीजिए, ताकि इस मामले की जांच की जा सके।'
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की रिलीज के साथ जारी होगी प्रभास की अगली फिल्म का टीजर
'बाहुबली 2' चार भाषाओं में होगी रिलीज
बता दें कि 'बाहुबली 2' के डायरेक्टर एसएस राजमौली, प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और शोबू फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दुबई गए थे। यह फिल्म पूरे भारत में 28 अप्रैल को चार भाषाओं तेलगु, मलयालम, तमिल और हिंदी में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' बनाएगी ये रिकॉर्ड, रिलीज से पहले क्लाइमैक्स को लेकर हो गया खुलासा
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
2015 में आई फिल्म 'बाहुबली' बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी। 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म है। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित और अर्का एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म में प्रभास के अलावा, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यराज और राम्या कृष्णन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau