बाहुबली 2 का नया पोस्टर लॉन्च, बर्फीली पहाड़ियों के बीच युद्ध लड़ने जा रहे हैं प्रभाष

'बाहुबली 2' के रिलीज में अब बस कुछ ही वक्त बचा है, ऐसे में इस मूवी का एक और पोस्टर सामने आया है। इसे ट्विटर पर बाहुबली मूवी के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
बाहुबली 2 का नया पोस्टर लॉन्च, बर्फीली पहाड़ियों के बीच युद्ध लड़ने जा रहे हैं प्रभाष

बाहूबली 2 आईमैक्स पोस्टर

'बाहुबली 2' के रिलीज में अब बस कुछ ही वक्त बचा है, ऐसे में इस मूवी का एक और पोस्टर सामने आया है। इसे ट्विटर पर बाहुबली मूवी के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है।

Advertisment

इस पोस्टर में लीड एक्टर प्रभास का एक और दमदार चेहरा सामने आया है। वे इस पोस्टर में अपने दोनों हाथों में हथियार लेकर एक लकड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में बर्फीली पहाड़ियों के दृश्य इस पोस्टर को और भी रोमांचक बना रहे हैं।

बता दें कि पिछले महीने 16 मार्च को इस मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसे यूट्यूब परकरीब 8.75 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं। इनमें तेलुगू, हिंदी और तमिल के साथ मलयालम भाषा के ट्रेलर शामिल हैं।

और पढ़ें: संजय दत्त के लुक में ये हैं रणबीर कपूर, शूटिंग सेट से लीक हुईं तस्वीरें

मूवी के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने ट्वीट किया था, 'बाहुबली फ्रैंचाइजी की ओर दर्शकों के आकर्षित होने की एक वजह हमारा हरेक पार्ट को भव्य और बड़े पैमाने पर डिजाइन और तैयार किया जाना है।' ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मूवी इस साल की सबसे बड़ी मूवी होगी।

बाहुबली के शेयर किए गए इस पोस्टर की खास बात यह भी है कि इसे आईमैक्स ने बनाया है। प्रभाष ने इस पोस्टर में लाल कलर की ड्रेस पहनी हुई है। अभी यह भी जानकारी नहीं है कि यह मूवी कितनी स्क्रीन्स, भाषाओं और शहरों में फिर दिखाई जाएगी।

और पढ़ें: नच बलिए 8 : रितिक रोशन गेस्ट सेलिब्रिटी के रूप में आएंगे नजर

Source : News Nation Bureau

Prabhash SS Rajamouli Baahubali 2 imax poster
      
Advertisment