
एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 बॉक्स ऑफिस पर 28 अप्रैल 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकॉर्ड्स बनाए। रिलीज के एक महीने बाद भी बाहुबली की सफलता थमने का नाम नहीं ले रही है।
इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब 500 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड 1633 करोड़ की शानदार कमाई कर चुकी है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, फिल्म का कहर अभी भी जारी.. हिंदी वर्जन में कमाई 500 करोड़..।
ये भी पढ़ें: Viral: ये क्या.. जींस को फाड़ा और फिर धागा चबाने लगे सलमान खान!
#Baahubali2 ₹ 500 cr, NOT OUT... Continues its HEROIC RUN... HIGHEST GROSSER EVER... Hindi. India biz. #BB2StormAt500crpic.twitter.com/7H8hpTtjHQ
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 1, 2017
फिल्म को दुनियाभर में सराहा गया
फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तियों ने काफी सराहा। फिल्म में प्रभास और अनुष्का के अलावा रमैया कृष्णनन, सत्यराज और तमन्ना भाटिया समेत कई कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें खास ख्याल
Source : News Nation Bureau