'बाहुबली 2' की धमाकेदार ओपनिंग, पहले ही दिन तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक का कहना है कि 'बाहुबली द कन्क्लूजन' ने बंपर ओपनिंग कर 2017 में रिकॉर्ड कायम किया है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बाहुबली 2' की धमाकेदार ओपनिंग, पहले ही दिन तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

'बाहुबली 2' की धमाकेदार ओपनिंग, पहले दिन ही तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

देश की सबसे धमाकेदार फिल्म 'बाहुबली 2' ने शुक्रवार को बंपर ओपनिंग करते हुए पहले ही दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाहुबली के पार्ट 2 को इस बार 6500 स्क्रीन पर 4 भाषाओं तमिल, तेलुगू, हिंदी और मलयालम में उतारा गया।

Advertisment

पहले दिन के शो में शाम को 6 बजे तक सभी शो हाउसफुल रहे। भारतीय सिनेमा के इतिहास में यह पहली फिल्म है, जिसने बंपर ओपनिंग करते हुए, हॉलीवुड फिल्म की श्रेणी में शामिल होने का दम दिखाया है।

कई सिनेमाघरों में एसएस राजामौली के लोगों ने दर्शकों का स्वागत किया। ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक का कहना है कि 'बाहुबली द कन्क्लूजन' ने बंपर ओपनिंग कर 2017 में रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले यह 20.42 करोड़ के साथ यह रिकॉर्ड 'रईस' के नाम पर था।

और पढ़ें: बाहुबली 2 मूवी रिव्यू: प्रभास और अनुष्का शेट्टी की शानदार लव स्टोरी- कटप्पा, बाहुबली ने दिए सभी सवालों के जवाब

ट्रेंड समीक्षकों के मानें तो 'बाहुबली' ने रिलीज के पहले दिन 75 करोड़ रुपये कमाए और कुल 650 का आंकड़ा छुआ था। उनके मुताबिक 4000 स्क्रिन पर अगर 'बाहुबली' 650 करोड़ कमा सकती है, तो फिर 6000 सिक्रन पर 'बाहुबली- द कंक्ल्यूजन' के 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने की पूरी संभावना है।

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : News Nation Bureau

bahubali 2 movie review
      
Advertisment