'बाहुबली 2' की रिलीज से पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। ऐसे में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर 'बाहुबली 2' दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब रही।
'बाहुबली 2' ने बंपर ओपनिंग कर बता दिया कि वह बॉक्स आॅफिस पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी। देश के साथ विदेश में धमाका करने वाली 'बाहुबली 2' की कमाई का सिलसिला इस कदर जोर पकड़ेगा, शायद ही किसी ने सोचा होगा।
पहले हफ्ते में अब तक बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म केवल हिंदी भाषा में ही 129 करोड़ रुपये कमा चुकी है। वल्र्डवाइड देखा जाए तो इस फिल्म ने 540 करोड़ का बिजनेस किया है।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
#Baahubali2 1st Weekend WW BO Estimates:#India
Nett: ₹ 335 Crs
Gross: ₹ 415 Crs
Overseas: ₹ 125 Crs
Total - ₹ 540 Crs (US $84 Million)
— Ramesh Bala (@rameshlaus) 1 मई 2017
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्वीट किया कि एस. एस. राजामौली के डायरेक्शन में बनी 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड में 80 करोड़ रुपए कमाए हैं।
Updated #BaahubaliTheConclusion Hindi 1st Weekend BO Nett:
Apr 28th - ₹ 41 Crs
Apr 29th - ₹ 42 Crs
Apr 30th - ₹ 46 Crs
Total - ₹ 129 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) 1 मई 2017
गौरतलब है कि 'बाहुबली 2' भारत में 6500 स्क्रीन्स और पूरे विश्व में 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। वहीं बुकमाईशो के CEO आशीष ने आईएएनएस को बताया कि पहले दिन हमने 10 लाख से ज्यादा टिकट बेचे। अब तक 35 लाख से ज्यादा टिकट यहां से बुक किए जा चुके हैं। बुकमाईशो के हर सेकंड में 'बाहुबली 2' के 12 टिकट खरीदे गए हैं।
At the #UK Box office, #Baahubali2 (Tamil) takes All-time No.5 Opening for the 1st weekend.. £194,523 <₹ 1.61 cr>
— Ramesh Bala (@rameshlaus) 1 मई 2017
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला की रिपोर्ट की मानें तो, फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स 120 करोड़ और तेलुगु वर्जन के राइट्स 130 करोड़ में बिके।
तमिलनाडु में इस फिल्म के राइट्स 47 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं, जो किसी भी नॉन रजनीकांत फिल्म की अब तक की सबसे ज्यादा कीमत है। केरल में डिस्ट्रीब्यूशन राइट से इस फिल्म ने 10 करोड़ और कर्नाटक से 45 करोड़ की कमाई की है।
#Baahubali2 AP/TG 1st Weekend BO:
Share - ₹ 74.28 Crs
Nett - ₹ 94 Crs
Gross - ₹ 104 Crs
— Ramesh Bala (@rameshlaus) 1 मई 2017
बता दें कि 'बाहुबली' के पहले पार्ट के सभी वर्जन के सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपए में बिके थे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau