'बाहुबली : बैटल ऑफ द बोल्ड'
फिल्म 'बाहुबली : द कन्क्लूशन्स' की रिलीज का इंतजार हर कोई कर रहा है, क्योंकि सबको उनके इस सवाल का जवाब मिलेगा कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था। हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया, इसके बाद अब निमार्ताओं ने फिल्म का ग्राफिक उपन्यास जारी किया है।
इसका शीर्षक 'बाहुबली: बैटल ऑफ द बोल्ड' रखा गया है। इसे लोग अपने अपने मोबाइल पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। आगामी सप्ताहों में इसके क्षेत्रीय संस्करण भी जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें, करन जौहर का ऐलान: सुशांत सिंह राजपूत, जैकलिन फर्नांडीस ने शुरू की इस फिल्म की शूटिंग
फिल्म के ग्राफिक उपन्यास की रिलीज को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि उपन्यास को भारी तादाद में लोग डाउनलोड करके इसे भी सुपरहिट बना देंगे।
Read the #BaahubaliGraphicNovel now!! Available on the Graphic Pop App, on the Google Playstore!
Download now: https://t.co/lc5TjhA2vwpic.twitter.com/NjBoxJS5yS
— Battle Of The Bold (@BBGraphicNovel) February 24, 2017
Mahishmati celebrates the success of @isro Congratulations!! pic.twitter.com/RwThiq0vvs
— Battle Of The Bold (@BBGraphicNovel) February 15, 2017
Our Love for you is stronger than Bijjaladeva's quest for the throne!
Happy Valentines Day!! 😘😘 pic.twitter.com/nhQ4TtOzQH
— Battle Of The Bold (@BBGraphicNovel) February 14, 2017
'बाहुबली' के पहले भाग को लोगों ने बहुत पसंद किया था। फिल्म भारतीय सिनेमा की आज तक की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। 'बाहुबली : द कन्क्लूशन्स' 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होने जा रही है।
अब तक इस नोबल को ट्विटर पर काफी ​हिट और लाइक मिल रहे हैं। इसके साथ ही इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने माना तीसरी तिमाही के जीडीपी नतीजों पर नोटबंदी का पड़ा असर, कहा आगे तेज़ी से बढ़ेगी विकास दर
Source : News Nation Bureau