/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/02/95-baahubali.jpg)
एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली 2' पूरे भारत में 28 अप्रैल को रिलीज हुई। इस फिल्म ने इन पांच दिनों में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए तो कई नए रिकॉर्ड्स भी बनाए। आम जनता से लेकर बॉलीवुड के एक्टर्स और निर्माता निर्देशक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वहीं कमाई के मामले में मूवी ने नया रिकॉर्ड बना लिया है।
रिलीज वाले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही बाहुबली 2 ने चार दिन के अंदर ही 650 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इतने रुपयों का कारोबार करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी हैं शादीशुदा, यकीन ना हो तो इसे पढ़े!
इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 150 करोड़ रुपये कमाए। सोमवार को भी फिल्म ने 35 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। इसके अभी आधिकारिक तौर पर कमाई का आंकड़ा आना बाकी है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विट किया, बाहुबली 2 ने नए मापदंड बनाए हैं... शुक्रवार: 41 करोड़, शनिवार: 40.50 करोड़, रविवार: 46.50 करोड़, सोमवार: 40.25 करोड़... टोटल: 168.25 करोड़ ...ये भारत में हिंदी वर्जन की कमाई का आंकड़ा है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2': प्रभास ने लिए 25 करोड़, जानें और कलाकारों ने कितनी ली फीस
#Baahubali2 is on a RECORD-SMASHING spree... Fri 41 cr, Sat 40.50 cr, Sun 46.50 cr, Mon 40.25 cr. Total: ₹ 168.25 cr. India biz. HINDI.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 2, 2017
बता दें कि 'बाहुबली 2: द कनक्लूजन' पूरी दुनिया में करीब 9 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। वहीं, भारत में फिल्म ने 28 अप्रैल को 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज होकर रिकॉर्ड बनाया। इतनी ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली यह पहली साउथ इंडियन फिल्म है।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2': प्रभास ने लिए 25 करोड़, जानें और कलाकारों ने कितनी ली फीस
अर्का मीडिया वर्क्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, सत्यरात और राम्या कृष्णन जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau