Advertisment

टाइगर श्रॉफ का फैन है शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन, 'बागी 2' के गाने पर जमकर किया डांस

शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। उन्होंने 2012 में विआन को जन्म दिया था।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
टाइगर श्रॉफ का फैन है शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन, 'बागी 2' के गाने पर जमकर किया डांस

टाइगर श्रॉफ के साथ शिल्पा शेट्टी और उनके बेटे विआन राज कुंद्रा (इंस्टाग्राम)

Advertisment

टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की मूवी 'बागी 2' 100 करोड़ का आंकड़ा छूने वाली है। टाइगर का एक्शन यूथ को पसंद आ ही रहा है तो उनके डांस के भी सभी दीवाने हैं। ऋतिक रोशन से लेकर अक्षय कुमार तक उनकी तारीफ कर चुके हैं। वहीं अब शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन राज कुंद्रा भी टाइगर पर फिदा नजर आ रहे हैं।

दरअसल, शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें विआन 'बागी 2' के गाने 'मुंडिया...' पर टाइगर के डांस स्टेप्स को कॉपी कर रहे हैं। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, मेरा सुपर डांसर विआन राज कुंद्रा... अपने हीरो टाइगर श्रॉफ के डांस मूव्ज को कॉपी कर रहा है।'

फिर शिल्पा ने फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान को टैग करते हुए लिखा, 'पहले आप मुझे अपने गानों पर नचाते थे और अब मेरे बेटे को...।'

ये भी पढ़ें: KRK को हुआ कैंसर, बोले- मैं सिर्फ 1-2 साल ही जिंदा हूं

बता दें कि शिल्पा ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी। उन्होंने 2012 में विआन को जन्म दिया था।

वहीं 'बागी 2' की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक 95.80 करोड़ की कमाई कर ली है। टाइगर के फिल्मी करियर की दूसरी फिल्म 'बागी' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई थी। उस वक्त फिल्म के निर्माताओं ने 'बागी' का सीक्वल अनाउंस कर दिया था। वहीं अब 'बागी 2' की रिलीज पर 'बागी 3' की घोषणा कर दी गई है। 

ये भी पढ़ें: सिर्फ कॉटन ही नहीं, गर्मियों में ये फैब्रिक भी बॉडी को रखेंगे कूल

Source : News Nation Bureau

Tiger Shroff Baaghi 2 shilpa shetty
Advertisment
Advertisment
Advertisment