'बागी- 2' के नये गाने 'मुंडिया तो बच के' में टाइगर-दिशा ने जमकर किया भांगड़ा

'बेफिक्र' गाने में साथ नजर आने के बाद अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पटानी की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के बीच अपना जादू बिखेरने आ रही है।

'बेफिक्र' गाने में साथ नजर आने के बाद अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पटानी की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के बीच अपना जादू बिखेरने आ रही है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'बागी- 2' के नये गाने 'मुंडिया तो बच के' में टाइगर-दिशा ने जमकर किया भांगड़ा

'बेफिक्र' गाने में साथ नजर आने के बाद अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पटानी की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के बीच अपना जादू बिखेरने आ रही है।

Advertisment

दोनों की जोड़ी 'बागी-2' में दिखेगी। इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है। यह गाना पुराने गाने 'मुंडिया तू बचके रही' का रिप्राइज वर्जन है। जिस पर टाइगर और दिशा भांगड़ा करते नजर आ रहे है। दोनों के डांस की कैमिस्ट्री आपके पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देगी।

टाइगर श्रॉफ ने ट्वीट कर लिखा- 'ये रहा 'बागी2' से 'मुंडिया तो बच के', मुझे आशा है आप लोगों को यह गाना पसंद आएगा...'

इस गाने को मूल रूप से लभ जंजुआ पर फिल्माया गया था। इस गाने के बोल चन्नी सिंह ने लिखे थे।

फिल्म में टाइगर और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे। यह एक एक्शन, सस्पेंस लव स्टोरी है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। टाइगर ने शानदार स्टंट्स किए हैं। वह मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा से लोहा लेते नजर आएंगे।

यह फिल्म साल 2016 में आई निर्देशक सब्बीर खान की फिल्म 'बागी' का सीक्वल है। 'बागी 2' को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें: रीटेक के चक्कर में जैकी श्रॉफ ने अनिल कपूर को जड़ दिए थे 17 थप्पड़

फिल्म के निर्माता ने 'बागी 2' की रिलीज से पहले ही 'बागी 3' का भी ऐलान कर दिया। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2018 से शुरू होगी।

यहां देखें गाना: 

इसे भी पढ़ें: दिशा पटानी के प्यार में टाइगर श्रॉफ हुए 'बागी', पोस्टर में दिखा एक्शन से भरपूर अवतार

Source : News Nation Bureau

Baaghi 2 Mundiyan tu bachke
      
Advertisment