'बेफिक्र' गाने में साथ नजर आने के बाद अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेत्री दिशा पटानी की जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों के बीच अपना जादू बिखेरने आ रही है।
Advertisment
दोनों की जोड़ी 'बागी-2' में दिखेगी। इस फिल्म का पहला गाना रिलीज किया गया है। यह गाना पुराने गाने 'मुंडिया तू बचके रही' का रिप्राइज वर्जन है। जिस पर टाइगर और दिशा भांगड़ा करते नजर आ रहे है। दोनों के डांस की कैमिस्ट्री आपके पैरों को थिरकने पर मजबूर कर देगी।
टाइगर श्रॉफ ने ट्वीट कर लिखा- 'ये रहा 'बागी2' से 'मुंडिया तो बच के', मुझे आशा है आप लोगों को यह गाना पसंद आएगा...'
Ye raha!!! 🤗 #Mundiyan from Baaghi 2 out now! Hope you guys like it!
इस गाने को मूल रूप से लभ जंजुआ पर फिल्माया गया था। इस गाने के बोल चन्नी सिंह ने लिखे थे।
फिल्म में टाइगर और दिशा के अलावा रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी भी नजर आएंगे। यह एक एक्शन, सस्पेंस लव स्टोरी है। फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। टाइगर ने शानदार स्टंट्स किए हैं। वह मनोज बाजपेयी और रणदीप हुड्डा से लोहा लेते नजर आएंगे।
यह फिल्म साल 2016 में आई निर्देशक सब्बीर खान की फिल्म 'बागी' का सीक्वल है। 'बागी 2' को प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं। यह फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।