/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/09/37-tiger.jpg)
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी (इंस्टाग्राम)
अपकमिंग मूवी 'बागी-2' का दूसरा गाना 'ओ साथी' रिलीज हो गया है, जिसमें टाइगर और दिशा की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।
इससे पहले मशहूर पंजाबी गीत 'मुंडिया तू बचके रही' का रीमेक 'मुंडिया' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
टाइगर ने ट्विटर पर गाने को शेयर करते हुए लिखा, 'कॉलेज का प्यार हमेशा ही खास होता है। रॉनी और नेहा की प्रेम कहानी देखिए.. यह रहा 'ओ साथी'।'
ये भी पढ़ें: जस्टिन बीबर और सेलेना गोमेज का फिर हो गया ब्रेकअप!
फिल्म के पहले गाने 'मुंडया' में टाइगर और दिशा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, अब दूसरे गाने 'ओ साथी' में भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।
फिल्म 'बागी-2' पहली फिल्म 'बागी' का सीक्वल है। इसमें रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे अभिनेता भी हैं।
यहां देखें फिल्म का नया गाना:
ये भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ कि हफ्तों तक नहीं सोए वरुण धवन?
Source : IANS