फिल्म के पहले गाने 'मुंडया' में टाइगर और दिशा के डांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया, अब दूसरे गाने 'ओ साथी' में भी दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है।
फिल्म 'बागी-2' पहली फिल्म 'बागी' का सीक्वल है। इसमें रणदीप हुड्डा और मनोज बाजपेयी जैसे मंझे अभिनेता भी हैं।