/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/25/34-MAkYed1V.jpg)
अजय देवगन, इमरान हाशमी और विद्युत जामवाल की फिल्म बादशाहो का तीसरा गाना 'होशियार रहना' रिलीज हो गया। इस गाने में सभी एक्टर राजस्थानी रंग-रूप में ढले नजर आ रहे है। गाने को राजस्थान के लोक गीत के अंदाज में गाया गया है।
गाने के वीडियो और गीत के बोल में भी राजस्थानी सभ्यता की झलक देखने को मिलती है। इस गाने को नीरज आर्या कबीर कैफे ने गाया है। इस गाने को फिल्म के निर्देशक मिल लूथरिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
Mutthi Baandh Kar Aaya Re Bande, Haath Pasaar Ke Jaayega. #HoshiyarRehna Re Nagar Mein Chor Aavega. https://t.co/7AStVfIDyQ@Baadshaho
— milan luthria (@milanluthria) August 24, 2017
इससे पहले सनी लियोनी और सीरियल किसर इमरान हाशमी का हॉट एंड सिजलिंग सॉन्ग 'पिया मोरे' रिलीज हो चुका है। गायक मीका सिंह और नीति मोहन इस गाने को अपनी आवाज दी है।
इसके अलावा अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज पर गाना रश्के कमर रिलीज हुआ था। इस गाने को यूट्यूब पर काफी हिट्स मिले। इसके साथ गाने में दोनों का लुक काफी पसंद किया था।
इस फिल्म का निर्देशन मिलन लूथरिया ने किया है। उन्होंने मूवी को वास्तविक घटना पर न बनाकर इसे फिक्शनाइज करने की कोशिश की है।
इसे भी पढ़ें: सड़क हादसे में कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस रचना की मौत
यहां देखें गाना:-
इसे भी पढ़ें: धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित बनाएंगी मराठी फिल्म
Source : News Nation Bureau