'बादशाहो' के गाने 'मेरे रश्के कमर' का पहला लुक जारी, देखें अजय-इलियाना का ये अंदाज

गाने का नाम है 'मेरे रश्के कमर'। इस फोटो में अजय के साथ इलियाना डीक्रूज बेहद बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'बादशाहो' के गाने 'मेरे रश्के कमर' का पहला लुक जारी, देखें अजय-इलियाना का ये अंदाज

अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज

इन दिनों अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'बादशाहो' को मीडिया गलियारों में छाए हुए हैं। फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, इलियाना डीक्रूज, ईशा गुप्ता और संजय गुप्ता अहम भूमिका में हैं।

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर के बाद इसके गाने का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। 'बादशाहो' का पहला गाना शुक्रवार 14 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। गाने का नाम है 'मेरे रश्के कमर'। इस फोटो में अजय के साथ इलियाना डीक्रूज बेहद बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं।

हालांकि इन बोल से पहले भी एक गाना बहुत धूम मचा चुका है। इस गाने को गजल गायक नुसरत फतेह अली खान ने गाया था। इतना ही नहीं, इसके बाद सोनम कपूर और रितिक रोशन और कई एलबम में भी सुनने को मिल चुका है।

 और पढ़ें: VIDEO: अब भारत में महिलाओं को मिलेगी 'पीरियड्स लीव', दर्द बर्दाश्त करके नहीं करना पड़ेगा काम

 

#ileanadcruz #baadshaho

A post shared by Glam Zone (@xglamaddict) on Jul 12, 2017 at 10:14pm PDT

Source : News Nation Bureau

baadshaho Ileana DCruz
      
Advertisment