सेलेब्स ने दी शंकर महादेवन, सलीम मर्चेट को जन्मदिन की बधाई

शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी वाले महादवेन को ब्रेथलेस गल्लां गूड़ियां दिलबरो और बुमरो जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी वाले महादवेन को ब्रेथलेस गल्लां गूड़ियां दिलबरो और बुमरो जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सेलेब्स ने दी शंकर महादेवन, सलीम मर्चेट को जन्मदिन की बधाई

संगीतकार शेखर रवजियानी और विशाल ददलानी ने गायकों शंकर महादवेन और सलीम मर्चेट को रविवार को जन्मदिन की बधाई दी और इन दोनों कलाकारों को 'दिग्गज व नई प्रतिभाओं को बढ़ावा देने वाला' कहा. शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी वाले महादवेन को 'ब्रेथलेस', 'गल्लां गूड़ियां', 'दिलबरो' और 'बुमरो' जैसे गानों के लिए जाना जाता है.

Advertisment

एहसान नूरानी ने ट्वीट किया, "जन्मदिन की बधाई शंकर, दिन अच्छा हो." सलीम-सुलेमान की जोड़ी वाले सलीम ने 'काल धमाल' और 'रामा रे' जैसे हिट गीत दिए हैं.

ददलानी ने दोनों को बधाई देते हुए कहा, "मेरे भाइयों शंकर महादेवन और सलीम मर्चेट को जन्मदिन की बधाई. दोनों दिग्गज संगीतकार और यहां तक कि बेहतरीन इंसान हैं. निस्वार्थ दोस्त, अच्छा दिल वाला इंसान होने के साथ नई प्रतिभाओं के मेंटर और प्रमोटर. इसलिए इन दोनों के जरिए संगीत का सहजता से प्रवाह होता रहता है."

शेखर ने दोनों को बेहतरीन संगीतकार व गायक बताते हुए तारीफ की. उन्होंने कहा, "दोनों ने संगीत बिरादरी के हर सदस्य को प्रेरित करना जारी रखा है..ये ऐसे लोग हैं, जिनकी ओर प्रेरणा के लिए मैं देखता हूं. मेरे पसंदीदा शंकर और सलीम."

अभिनेत्री कुब्रा सैत ने भी सलीम और शंकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Source : IANS

celebs B town Birthday wish Shankar Mahadevan Salim Merchant
      
Advertisment