/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/19/37-sonunigam.jpg)
सोनू निगम (फोटो: इंस्टाग्राम)
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम के अज़ान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। पिछले दो दिनों से सोनू निगम को मुस्लिम विरोधी कहा जा रहा है, लेकिन मंगलवार रात को उन्होंने कुछ और ट्वीट किए।
सोनू निगम ने अपने ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा है कि उन्होंने मुस्लिम विरोधी कोई बात नहीं कही है। अगर कोई इसे साबित कर देता है तो वह मांगने को तैयार हैं। सोनू ने ट्वीट किया, 'प्रिय लोगों, जो मेरे ट्विट्स को मुस्लिम विरोधी कहकर प्रचारित कर रहा है, वह एक भी ऐसी जगह बता दे, जहां मैंने ऐसा किया है...मैं माफी मांग लूंगा।'
ये भी पढ़ें: सोनू निगम अज़ान कंट्रोवर्सी को लेकर फेसबुक पर यास्मीन अरोड़ा ने पूछे तीखे सवाल
And dear Everyone, for those who are tainting my Tweets anti Muslim, tell me 1 place where I have said anything related, & I'll apologize.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
सिंगर ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'जब मैं लाउडस्पीकर्स की बात कर रहा हूं तो मैंने मंदिर और गुरुद्वारों के बारे में भी जिक्र किया था। क्या समझना वाकई इतना मुश्किल है?'
When I am talking about Loudspeakers, I did mention Temples and Gurudwaras too. Is it that hard to comprehend? Loosen up guys.
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 18, 2017
वहीं एक मुस्लिम नेता और पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयद शाह आतेफ अली कादरी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी किया है और ऐलान किया है कि सोनू का सिर मुंडाने वाले को 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा से विवाद के बाद 'सबसे बड़ा कलाकार' में नज़र आएंगे सुनील ग्रोवर और अली असगर
इस पर सोनू ने जवाब देते हुए लिखा, 'आज दोपहर दो बजे कादरी मेरे घर आ सकते हैं और मेरा सिर मुंडा सकते हैं। अपने 10 लाख रुपये तैयार रखना मौलवी।'
Today at 2pm Aalim will come to my place, and shave my head. Keep your 10 lakhs ready Maulavi. https://t.co/5jyCmkt3pm
— Sonu Nigam (@sonunigam) April 19, 2017
सोनू के घर पर सुरक्षा के इंतज़ाम
वहीं दूसरी तरफ सोनू निगम के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। 24 घंटे के लिए उनके घर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बुधवार को दोपहर 2 बजे सोनू ने अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी है।
ये भी पढ़ें: एच1बी वीजा की होगी समीक्षा, डोनाल्ड ट्रंप ने लगाई मुहर, भारतीयों को हो सकता है नुकसान
सोनू ने क्या ट्वीट किया था?
बता दें कि सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि 'मैं मुसलमान नहीं हूं फिर भी सुबह-सुबह अजान की आवाज के कारण जगना पड़ता है। सोनू ने आगे ये भी लिखा था कि जबरदस्ती की धार्मिकता थोपी जा रही है। ये कुछ नहीं है बस गुंडागर्दी है।
(IPL 10 की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : News Nation Bureau