धार्मिक सथलों पर लाउडस्पीकर वाले ट्वीट को लेकर सिंगर सोनू निगम चर्चाओं में है। सोनू निगम के इस ट्वीट को लेकर कई लोग उनके समर्थन में उतरे वही दूसरी तरफ उनकी इस बात की आलोचना भी हुई।
सोनू निगम के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी हुआ। हालांकि सोनू निगम ने इस मामले पर अपने मुंबई स्थित घर में प्रेस कांफ्रेंस की थी जिसमे उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उनका ट्वीट मुस्लिम विरोधी नहीं है।
उनके समर्थन में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा उतरे है। रणदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सोनू निगम ने जो भी कहा वह लाउड स्पीकर के खिलाफ है न कि किसी धर्म के खिलाफ।'
कुछ बॉलीवुड जगत की हस्तियां कुछ सोनू निगम के समर्थन में थे वही कुछ नहीं थी। सिंगर मीका सिंह ने सोनू निगम को घर बदल लेने की सलाह दे डाली थी।
वहीं गायक वाजिद खान भी सोनू निगम के समर्थन में नहीं नजर आये। उन्होंने इस पर ट्वीट किये।
फ़िल्मकार पूजा भट्ट ने भी ट्वीट में कहा, 'मैं बांद्रा की संकरी शांत गली में हर सुबह चर्च की घंटियों और अज़ान की आवाज से उठती हूं। मैं अगरबत्ती करती हूं और भारत के स्वभाव को सलाम करती हूं।'
और पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो हुआ वायरल, अज़ान की कर रही है तारीफ
बता दे कि सोनू निगम ने ट्वीट किया, 'मैं मुसलमान नहीं हूं फिर भी सुबह-सुबह अज़ान की आवाज के कारण जगना पड़ता है। सोनू ने आगे ये भी लिखा था कि जबरदस्ती की धार्मिकता थोपी जा रही है। ये कुछ नहीं है बस गुंडागर्दी है।'
बाद में एक मौलवी ने सोनू के खिलाफ फतवा जारी करते हुए बयान दिया था कि जो भी व्यक्ति सोनू निगम का सिर गंजा कर देगा वह उसे दस लाख रुपए देंगे।
इस विवाद के खड़े होने से अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उस वीडियो में प्रियंका अज़ान की तारीफ कर रही थी और इस वीडियो को अज़ान वीडियो के साथ जोड़ के देखा जा रहा था। इस विवाद में नाम के कन्फूजन के चलते सोनू सूद को भी खींच लिया था।
और पढ़ें: सोनू निगम के लिए बढ़ी मुसीबत, मराठवाड़ा में सोनू निगम के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज
Source : News Nation Bureau