Advertisment

'An Action Hero' Box Office Day 1: Ayushmann की फिल्म कमाई करने में हुई फेल! अब भी है उम्मीद 

आयुष्मान खुरााना (Ayushmann Khurana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

author-image
Divya Juyal
New Update
ayushmann reveals what makes him say no to a project 001

Ayushmann Khurana( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

आयुष्मान खुरााना (Ayushmann Khurana) की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) कल सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. बता दें कि, फिल्म को आलोचकों और दर्शकों दोनों से मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं. मीडिया रिपोर्य्स के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अपनी छाप छोड़ने में फेल हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर केवल 1 करोड़ रुपये कमाने के बावजूद, आलोचकों को फिल्म की अच्छी कमाई करने की उम्मीद है. 

आपको बता दें कि, फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में बात करें तो, 'एक एक्शन हीरो' के पहले दिन की एडवांस बुकिंग लगभग रु. 0.30 करोड़ रुपए तक की हुई थी, आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत (Jaydeep Alhawat) की फिल्म ने टिकट काउंटर पर चौंकाने वाली धीमी शुरुआत की थी, जिसने पहले दिन केवल 1.31 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट, तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए फिल्म के कलेक्शन का खुलासा किया और लिखा “#AnActionHero पहले दिन चौंकाने वाली कम संख्या में कमाई है… दूसरे और तीसरे दिन स्थिति को उबारने की जरूरत है… शुक्र ₹ 1.31 करोड़. #इंडिया बिज़, ”.

हालाँकि, लोगों को अभी भी एक्शन फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. "एन एक्शन हीरो में सभी चीजें हैं जो बॉक्स ऑफिस की सफलता बनाने के लिए जरूरी हैं, और इसमें आयुष्मान खुराना हैं, जो एक पॉपुलर एक्टर हैं. इसके अलावा, इस एक्शन फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) की कैमियो रोल भी हैं. 

यह भी पढ़ें - Career : Ayushmann Khurrana इस फिल्म के बाद हो गए थे घमंडी! अपनों के साथ किया था ऐसा बर्ताव

दरअसल, फिल्म को 02 दिसम्बर को  रिलीज किया गया था. आयुष्मान खुरााना  के अपोजिट में एक्टर जयदीप अहलावत को देखा जा सकता है. फिल्म अपने नाम की ही तरह है एक्शन से भरपूर. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन इसकी शुरुआत धीमी रही है, जिसके कारण मेकर्स काफी चिंतित है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि क्या उनकी फिल्में आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं या नहीं, खैर यह तो वक्त ही बताएगा 

Source : News Nation Bureau

news nation videos न्यूज़ नेशन Ayushmann Khurrana news-nation An Action Hero box office An Action Hero an action hero box office collection akshay-kumar news nation live tv news nation live Jaideep Ahlawat
Advertisment
Advertisment
Advertisment